EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Video : अवैध हथियारों के सप्लायर साहिल और आसिफ चढ़े पुलिस के हत्थे

09:38 PM May 03, 2024 IST | CNE DESK
अवैध हथियारों के सप्लायर साहिल और आसिफ चढ़े पुलिस के हत्थे
Advertisement

सीएनई डेस्क। पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो पिस्टल, तीन तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। हरिद्वार के पिरान कलियर थाना पुलिस के हाथ यह बड़ी सफलता लगी है।

Advertisement

आपको बता दें कि मंगलौर में युवक की हत्या के बाद से पुलिस अलर्ट नजर आ रही है। युवक की हत्या में अवैध तमंचे का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस के अनुसार एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर पिरान कलियर थाना पुलिस और सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम अवैध असलहा और हथियार की सप्लाई करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही थी। इसी दौरान टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो युवक अवैध असलहा लेकर जा रहे हैं। तब टीम ने दोनों युवकों की घेराबंदी की और गुर्जर डेरा धनौरी नहर पटरी लोहे के पुल किनारे से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों ने उगले राज

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले लंबे समय से अवैध असलहों की सप्लाई कर रहे हैं। उनकी पहचान साहिल और आसिफ के रूप में हुई है। कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने कई अन्य नाम भी बताएं हैं। इधर पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों द्वारा बताए गए अन्य नामों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement

Related News