For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

क्षेत्र में फल—फूल रहा अवैध शराब का कारोबार, नशेड़ी बन रहे युवा

05:04 PM Aug 30, 2024 IST | Deepak Manral
क्षेत्र में फल—फूल रहा अवैध शराब का कारोबार  नशेड़ी बन रहे युवा
अवैध शराब का कारोबार
Advertisement
















📌 आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

सुयालबाड़ी से अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट

क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब का कारोबार फल—फूल रहा है। आरोप है कि आबकारी विभाग की उदासीनता के चलते अवैध शराब कारोबारी बेखौफ होकर धंधा चला रहे हैं। हाल यह है कि शाम ढलते ही गांव—गांव में लोग शराब के नशे में घूमते दिखाई दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि काकड़ीघाट से ग्राम कूल तक अवैध शराब का कारोबार चलता दिख रहा है। यहां अवैध रूप से शराब खरीदी व बेची जा रही है। शराब के चलते गांव—गांव में युवा और बच्चे बिगड़ रहे हैं। वहीं, सरकार को भी राजस्व का बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Advertisement

महिलाओं का कहना है कि गांव—गांव तक शराब आखिर कैसे पहुंच रही है, इसका पता लगना चाहिए। उनके परिवार के पुरुष और बच्चे शराब के लती हो चुके हैं। जिससे आए दिन घर—घर में झगड़े हो रहे हैं। इधर स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बड़ा सवाल यह भी है कि आबकारी विभाग अवैध शराब के कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी क्यों नहीं कर रहा। इसके पीछे क्या मिलीभगत है अथवा कुछ और यह भी सोचनीय प्रश्न है।

Advertisement

Advertisement

×