बागेश्वर: अवैध स्मैक बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: एसओजी ने 1.856 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
मादक पदार्थाें की तस्करी करने वालों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि एसओ की टीम ने पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में नशामुक्ति अभियान चलाया। इसी क्रम में एसओजी की टीम ने एआरटीओ कार्यालय से 100 मीटर पर चेकिंग की। इस दौरान ताकुला रोड की तरफ एक व्यक्ति पैदल आ रहा था। संदिग्ध प्रतीत होने पर उससे पूछताछ की। चेक करने पर उसके कब्जे से 1.86 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। आरोपित 29 वर्षीय नीरज कपकोटी पुत्र आनंद सिंह, निवासी हरसीला को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट मामला पंजीकृत किया गया है। एसपी ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। आरोपित को न्यायालय में पेश किया जाएगा। टीम में एसओजी प्रभारी प्रहलाद सिंह, हेड कांस्टेबल कुंदन सिंह, रमेश सिंह, भुवन बोरा, चालक राजेंद्र कुमार शामिल थे।