EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

लखनऊ में रोडवेज बस में चले लात-घूसे, कंडक्टर ने सीट पर चढ़कर की पिटाई

02:16 PM Nov 10, 2024 IST | Deepak Manral
लखनऊ में रोडवेज बस में चले लात-घूसे:चलती बस में पैसेंजर से हुआ झगड़ा; कंडक्टर ने सीट पर चढ़कर की पिटाई
Advertisement

CME DESK/उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का आज एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि बस के भीतर कंडेक्टर व पैसेंजर के बीच जमकर फसाद हो रहा है। दोनों तरफ से लात—घूंसे चल रहे हैं।

Advertisement

http://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2024/11/vid.mp4

जब सीएनई ने खबर की पड़ताल की तो पता चला कि यह मामला लखनऊ में कानपुर उन्नाव डिपो की रोडवेज बस का है। बस रात के समय कृष्णा नगर से गुजर रही थी। रात में बस में एक यात्री सवार हुआ और जब कंडक्टर ने टिकट के पैसे मांगे तो उसने कहा कि पास है। जब कंडक्टर ने Pass देखा तो पाया कि वह साल 2022 का था और उसकी वैधता खत्म हो चुकी थी। इस पर कंडक्टर ने उससे टिकट लेने को कहा, लेकिन यात्री खुद को बस स्टाफ का सदस्य बताते हुए बहस करने लगा।

Advertisement

मामला धीरे-धीरे गरमाता चला गया और बहस गाली-गलौज से होती हुई हाथापाई तक पहुंच गई। कंडक्टर ने यात्री को सीट पर चढ़कर पीटना शुरू कर दिया, जिससे अन्य यात्री दहशत में आ गए। कुछ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि बीच सड़क पर बस को रोकना पड़ा। कंडक्टर ने यात्री को पीटते हुए बस से नीचे उतार दिया। इस झगड़े के चलते बस में बैठे अन्य यात्री असहज महसूस करने लगे और माहौल तनावपूर्ण हो गया। कुछ यात्रियों ने घटना का वीडियो भी बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले ने तूल पकड़ लिया।

Advertisement

Related News