For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बागेश्वर: डेढ़ दर्जन शिकायतों में वहीं पानी, बिजली, शिक्षा, सड़क व स्वास्थ्य का रोना

08:34 PM Oct 07, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  डेढ़ दर्जन शिकायतों में वहीं पानी  बिजली  शिक्षा  सड़क व स्वास्थ्य का रोना
Advertisement

✍️ ​अधिकारी समस्याओं का त्वरित समाधान करें: अपर जिलाधिकारी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जनता दरबार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत, मुआवजा आदि समस्याएं छाई रहीं। 19 शिकायतें दर्ज की गईं। अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

Advertisement

तहसील सभागार में आयोजित जनता दरबार में कांडाधार निवासी पूरन चंद्र ने कहा कि उनकी पुस्तैनी जमीन पर पडोसी ने अतिक्रमण कर दिया है। वह न्याय के लिए दरदर भटक रहे हैं। कठायतबाडा वार्ड के लोगों ने कंट्रीवाइड विद्यालय के पास नाले की शिकायत की। कहा कि पानी निकासी नहीं है। जिससे उनके दुकान, घर में गंदा पानी घुस रहा है। बोरगांव, देवलधार निवासी प्रेम बल्लभ पांडे ने अल्मोड़ा मैग्नेसाइट से सेवानिवृत्त के अवशेष देयकों का भुगतान कराने का अनुरोध किया। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

छाती, उरेडा गांव के निवासी हरीश चंद्र ने वृद्धावस्था पेंशन, डोबा के कुंदन सिंह ने गांव के लिए स्वीकृति स्वास्थ केंद्र के लिए अपनी भूमि दान देने, बिलौनासेरा के रमेश प्रकाश पर्वतीय ने नगर क्षेत्र अंतर्गत पुलों में सुरक्षा के दृष्टिगत जालियां लगवाने, बिलौना रोडवेज बस अड्डे के पास पुराने विद्युत पोलों को बदलने की मांग की। पगना गांव के बसंत सिंह ने खड़िया खदान से आवासीय भवन को हुए नुकसान का मुआवजा मांगा। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुमार आदित्य तिवारी, उपजिलाधिकारी मोनिका, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम मोहम्मद अफजाल, लोनिवि एके पटेल, पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, खान अधिकारी जिज्ञासा बिष्ट आदि उपस्थित थे।

Advertisement


Advertisement
×