वीर नारियों और पूर्व सैनिकों के लिए CSC केंद्र का उद्घाटन
09:29 PM Nov 17, 2024 IST | Deepak Manral
सीएनई रिपोर्टर। रविवार को सैनिक विश्राम गृह काठगोदाम में कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय यादव, विशिष्ट सेवा मेडल (VSM) द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) का उद्घाटन किया गया।
यह केंद्र पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की SPARSH और पेंशन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए समर्पित है। यह पहल उन सभी गौरव सेनानियों और वीर नारियों के कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो देश की सेवा में अपना सब कुछ अर्पित कर चुके हैं।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और वीर नारियां उपस्थित रहे। इस पहल का उद्देश्य इन मुद्दों का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना है, जिससे हमारे गौरव सेनानियों और उनके परिवारों को राहत मिल सके।