EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

उत्तराखंड समेत कई राज्यों के प्रभारी बदले; प्रियंका की UP से छुट्टी, पायलट को बड़ी जिम्मेदारी

10:02 PM Dec 23, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

नई दिल्ली | कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कई राज्यों के प्रभारी बदल दिए हैं। कुछ नेताओं को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी कांग्रेस प्रभारी पद से मुक्त कर दिया गया है, हालांकि वे महासचिव बनी रहेंगी। प्रियंका की जगह अविनाश पांडे को यूपी की जिम्मेदारी दी गई है। उधर, सचिन पायलट छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी बनाए गए हैं। जयराम रमेश कम्युनिकेशन, मुकुल वासनिक को संगठन का महासचिव बनाया गया है।

Advertisement

कांग्रेस ने विभिन्न राज्यों के लिए प्रभारी नियुक्त करते हुए फिर के सी वेणुगोपाल को संगठन का जिम्मा सौंपा है जबकि गुरदीपसिंह सप्पल को प्रशासन का नया प्रभारी बनाया गया है। कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने इन सभी प्रभारियों के नाम को मंजूरी दी है।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को गुजरात, जितेंद्र सिंह को असम और मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि रणदीप सिंह सुरजेवाला कर्नाटक, दीपक बावरिया को दिल्ली के साथ हरियाणा का अतिरिक्त प्रभार, सचिन पायलट को छत्तीसगढ़, अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश, कुमारी सैलजा को उत्तराखंड, जी ए मीर को झारखंड के साथ ही पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Advertisement

कांग्रेस महासचिव के अनुसार दीपा दासमुंशी को केरल, लक्षद्वीप और तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार, जय राम रमेश संचार विभाग, के सी वेणुगोपाल को प्रभारी संगठन बनाया गया है। रमेश चेनिथला को महाराष्ट्र, मोहन प्रकाश को बिहार, डॉ चेल्ला कुमार को अरुणाचल, मेघालय तथा मिजोरम डॉ अजय कुमार को ओडिशा के साथ ही तमिलनाडु तथा पुद्दुचेरी का अतिरिक्त प्रभार,

भारत सिंह सोलंकी को जम्मू कश्मीर, राजीव शुक्ला को हिमाचल प्रदेश तथा चंडीगढ़, सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान, देवेंद्र यादव को पंजाब, माणिक राव ठाकरे को गोवा, दमन दीयू तथा दादरा नागर हवेली, गिरीश चोडनकर को त्रिपुरा, सिक्किम, नगालैंड तथा मणिपुर, मणिक्कम टैगोर को आंध्र प्रदेश, अंदमान निकोबार तथा गुरदीप सिंह सप्पल को प्रशासन का प्रभारी बनाया गया है।

Advertisement

कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय का प्रभारी नियुक्त किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी नेता प्रणव झा को एआईसीसी सचिव, कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय से संबद्ध, संचार प्रभारी नियुक्त किया है।

Related News