कोरे आश्वासनों से आजिज़ कार्मिकों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार
📌 प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा के उपनल—आउटसोर्स कार्मिकों का धरना—प्रदर्शन
सीएनई रिपार्ट, अल्मोड़ा। वन मंत्री एवं प्रमुख वन संरक्षक द्वारा दिए गए आश्वासन के बावजूद विगत 8 माह से मानदेय का भुगतान नहीं होने से आक्रोशित विभाग के उपनल व आउटसोर्स कार्मिकों ने अनिश्चितकालन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है।
महीनों से नहीं हुआ मानदेय का भुगतान
उल्लेखनीय है कि वन विभाग में कार्यरत उपनल/आउटसोर्स कर्मचारियों को वन मंत्री एवं प्रमुख वन संरक्षक द्वारा दिए गए आश्वासन के बावजूद 08 माह से मानदेय का भुगतान नहीं हो सका है।
धरना—प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ नारेबाजी
प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा के समस्त उपनल व आउटसोर्स कार्मिकों ने कार्यालय प्रांगण में एकत्रित होकर धरना—प्रदर्शन कि। इस मौेके पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
प्रभागीय वनाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कार्मिकों ने अपनी मांगों को लेकर प्रभागीय वनाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। धरना—प्रदर्शन में दिनेश परिहार, अमित बोरा, अंकित दुम्का, राजेश पांडे, मनीष कुमार, ममता वर्मा, अवनि साह, सुनीता आर्या, कौशल पांडे, प्रियंका जीना, संजय सिंह आदि शामिल रहे।
हाईवे में शराब पीकर वाहन चलाने पर केंटर व पिकअप चालक गिरफ्तार