For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

APAAR : राइंका ढोकाने में अपार दिवस, साझा की महत्वपूर्ण जानकारी

05:05 PM Dec 11, 2024 IST | Deepak Manral
apaar   राइंका ढोकाने में अपार दिवस  साझा की महत्वपूर्ण जानकारी
APAAR : राइंका ढोकाने में अपार दिवस, साझा की महत्वपूर्ण जानकारी

✒️ जानिए क्या है अपार आईडी और इसका महत्व

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने, नैनीताल में विद्यार्थियों को अपार से संबंधित जानकारी दी गई। डॉ. श्वेता पंत की अगुवाई में छात्र—छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी।

अपार दिवस के मौके पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में नियति सुयाल एवं पूजा बजवाल ने अपार विषय पर अपने विचार विद्यार्थियों से साझा किए। सहायक अध्यापक एलटी विज्ञान मनोज पंत ने अपार के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही इस संबंधित विद्यार्थियों की कई जिज्ञासाओं का मौके पर ही समाधान किया।

Advertisement

विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन प्रसाद द्वारा बच्चों को अपार पत्र प्रदान किये गये। इसकी आईडी (APAAR ID) को डाउनलोड करने के संबंध में भी कहा गया। कार्यक्रम में आनंद प्रकाश, दीपक कुमार, कुमारी आरती आदि गुरुजनों ने भी विशेष सहयोग प्रदान किया।

​जानिए क्या है अपार आईडी !

केंद्र सरकार की ओर से देशभर के राजकीय एवं प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए 'वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी' के तहत अपार आईडी (APAAR ID) कार्ड बनाने की शुरुआत की है। इस कार्ड के माध्यम से स्टूडेंट्स को आधार कार्ड के जैसे ही 12 अंकों का यूनिक नंबर प्राप्त होगा जो उनकी स्टूडेंट्स आईडी के रूप में कार्य करेगा। स्कूल शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की अपार वेबसाइट apaar.education.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन पत्र में छात्र का नाम, जन्मतिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर, माता-पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर आदि दर्ज करना होगा।

स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि वे अपार आईडी को स्वयं से जेनरेट नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने विद्यालय में संपर्क करके आईडी जेनरेट करवानी होगी। स्कूल से आईडी जेनरेट करवाने के लिए स्टूडेंट्स को अपने माता-पिता की स्वीकृति प्राप्त करनी होगी। पेरेंट्स की इजाजत मिलने के बाद ही छात्र स्कूल से अपनी आईडी बनवा सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
×