राज्य कार्मिकों के साथ हो रहा अन्याय—डीके जोशी
👉 बोले, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा के अध्यक्ष
👉 डीए की घोषणा समेत अन्य मामलों के लटकने से नाखुशी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन अल्मोड़ा ने कहा है कि उत्तराखंड में राज्य कर्मचारियों की उपेक्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि माह जुलाई, 2023 से अभी तक डीए की घोषणा तक नहीं हो सकी है। इसके अलावा एसीपी, पुरानी पेंशन बहाली व पदोन्नति के प्रकरण लंबित रहना सरकार की कर्मचारी विरोधी रवैये को दर्शाती हैं।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डीके जोशी ने राज्य कर्मचारियों की उपेक्षा के उदाहरण देते हुए नाखुशी जाहिर की है। उन्होंने यहां जारी बयान में कहा है कि उत्तराखंड राज्य में कार्मिकों के लिए माह जुलाई, 2023 से लंबित डीए की घोषणा अभी तक नहीं हो सकी है, जो राज्य कर्मचारियों के साथ अन्याय है, जबकि राज्य सरकार केंद्र से पैरिटी की बात करती है। उन्होंने यह भी कहा है कि राज्य में 10—16—26 वर्ष की सेवा पर एसीपी की पुरानी मांग पर शासन से कई बार सहमति बन चुकी है, यहां तक कि मुख्यमंत्री द्वारा भी आश्वासन मिल चुका है। फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। यह राज्य कर्मचारियों के साथ सौतेले व्यवहार को इंगित करता है। इसके अलावा पुरानी पेंशन बहाली का प्रकरण लंबित रहना और पदोन्नति की व्यवस्थाओं में हीलाहवाली होना कर्मचारी विरोधी रवैये को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि उपेक्षात्मक रुख त्याग कर सरकार को राज्य कार्मिकों के लंबित प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण करना चाहिए।