रामनगर (दुःखद) : भाई-बहन को बचाने में मासूम की मौत
रामनगर | शनिवार देर शाम रामनगर शहर से करीब सात किमी दूर सावल्दे पश्चिमी गांव में हुए एक सड़क हादसे में आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। यह बच्चा अपने छोटे भाई और बहन के साथ दुकान पर सामान लेने गया था। इस बीच तेज गति से आ रही बाइक से भाई-बहन को बचाने के प्रयास में वह खुद बाइक की चपेट में आ गया।
जानकारी के अनुसार, सावल्दे पश्चिमी के मदन सिंह का आठ वर्षीय बेटा पवन अपनी 2 साल की बहन अनुष्का और चार साल के भाई ऋषि के साथ शाम करीब 7:30 बजे सामान लेने ढेला रोड स्थित दुकान पर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सड़क पार करते समय पवन ने तेज गति से आ रही बाइक को देखा तो अपने भाई और बहन को पीछे धकेलकर बचा लिया, लेकिन वह खुद बाइक की चपेट में आ गया।
ग्रामीणों ने बच्चों के परिजनों को सूचित कर उसे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया। अनुष्का के सिर पर चार टांके लगे हैं। कोतवाली के एसएसआई मो. युनूस खान ने बताया कि बाइक पर तीन लोग सवार थे। हादसे के बाद बाइक सवार वाहन को घटनास्थल से कुछ दूर छोड़कर भाग गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बाइक (यूके 18क्यू 7488) को कब्जे में ले लिया है। बाइक चालक की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, अस्पताल में पहुंचे ग्रामीणों का कहना था कि गांव में वाहन तेज गति से चलते हैं। उन्होंने पुलिस से तेज गति वाहनों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
मो. युनूस एसएसआई कोतवाली रामनगर ने बताया, बच्चे को टक्कर मारने वाली बाइक को कब्जे में ले लिया है। आरोपित फरार है। बाइक दो जुलाई को साइलेंसर व बिना लाइसेंस के आरोप में सीज की गई थी। वाहन चालक शुक्रवार को ही बाइक को छुड़ाकर ले गया था। आरोपित ने बाइक छुड़ाते समय काशीपुर का पता लिखवाया है। आरोपित को जल्द पकड़ लिया जाएगा। तहरीर के आधार पर मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है।