For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

संस्कार देने की जगह चोरी के गुर सिखाए ! बाप—बेटी चोर जोड़ी गिरफ्तार

05:43 PM Nov 19, 2023 IST | CNE DESK
संस्कार देने की जगह चोरी के गुर सिखाए   बाप—बेटी चोर जोड़ी गिरफ्तार
बाप—बेटी चोर जोड़ी गिरफ्तार
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

चोर पिता ने बेटी को अच्छे संस्कार देने की बजाए उसे चोरी—चकारी करना ही सिखाया। लिहाजा महज 18 साल की उम्र में यह यह बेटी अपने पिता के साथ तमाम चोरी की वारदातों को अंजाम देती थी। आज पुलिस ने बाप—बेटी चोर जोड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में इन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए कई राज खोले हैं।

Advertisement

गल्ले का लॉक तोड़ करा था हाथ साफ

गत 17 नवंबर को विजेन्द्र सिंह बोरा पुत्र उमेद सिंह निवासी बैलपडाव कालाढूंगी नैनीताल द्वारा कोतवाली में तहरीर दी। जिसमें बताया कि 14 नवंबर, 2023 को दिन में 01 बजे दुकान के गल्ले से अज्ञात चोरों द्वारा गल्ले का लॉक तोड़कर 01 लाख 10 हजार रूपये चोरी किये गये हैं। जिस पर इस संबंध में धारा 380 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने दिए सख्त आदेश

मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा क्षेत्राधिकारी रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी को मामले के शीघ्र खुलासे एवं बरामदगी हेतु टीम गठित करने हेतु निर्देश किया गया।

थानाध्यक्ष कालाढूंगी की टीम की बड़ी कार्रवाई

थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदर सिंह रावत के नेतृत्व में चोरी के खुलासे हेतु टीम गठित कर कार्यवाही की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास पूछताछ व CCTV का अवलोकन किया गया। इस दौरान वादी के गल्ले का लॉक तोड़ते हुये एक लड़की जिसने स्कार्प से अपना मुंह ढका हुआ था दिखी। घटना के बाद हेलमेट पहने व्यक्ति के साथ बिना नम्बर की TVS स्पोर्टस मोटर साइकिल पर बैठकर जाते हुए भी सीसीटीवी में दिखायी दी।

पुलिस ने खंगाल दिए 70 सीसीटीवी

इस मामले में उप निरीक्षक अनीश अहमद चौकी प्रभारी बैलपड़ाव द्वारा पुलिस टीम के साथ बन्नाखेडा, बाजपुर, दोराहा, काशीपुर व जसपुर क्षेत्र के करीब 70 CCTV कैमरों को खंगाला गया। काफी प्रयास व सुरागरसी पतारसी के आधार पर आरोपियों को आज रविवार सुबह 09:40 बजे बैतखेडी मोड आईआरबी रोड बैलपडाव से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से चोरी की धनराशि व अन्य सामग्री बरामद की गई है।

पेशेवर चोर हैं दोनों

पूछताछ पर पता चला कि यह दोनों पेशेवर चोर हैं। गैंग बनाकर चोरी करते हैं। दोनों आपस में पिता व बेटी हैं। जिनके द्वारा जनपद उधम सिंह नगर व यूपी के अलग-अलग इलाकों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है।

यह पुनः चोरी की वारदात को अंजाम देने हेतु बैलपड़ाव की ओर आ रहे थे, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आ गए। इनका आपराधिक इतिहास एकत्रित किया जा रहा है तथा अन्य जनपदों को सूचित किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण —

योगेन्द्र सिंह चौधरी उम्र 52 वर्ष पुत्र सत्यपाल। निवासी ग्राम किर्तो नांगल, थाना कोतवाली बिजनौर जिला बिजनौर उप्र हाल पता संजय त्यागी के मकान में किराये पर निकट मनोकामना मंदिर वैशाली कालोनी जसपुर उधमसिंह नगर।

लक्ष्मी उम्र 18 वर्ष पुत्री योगेन्द्र सिंह चौधरी। निवास पिता के साथ ही।

यह हुई बरामदगी-

आरोपियों से चोरी किये गए 80 हजार रूपये नगद, एक अदद पेचकस व घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की TVS स्पोर्टस मोटर साइकिल बरामद हुई।

गिरफ्तारी करने वाली टीम-

पुलिस टीम में उनि अनीश अहमद चौकी प्रभारी बैलपड़ाव, हेड कांस्टेबल लेखराज कम्बोज, कांस्टेबल अमरेन्द्र कुमार व रविन्द्र सिंह के अलावा कांस्टेबल राजा गौतम, अशोक कुमार व हेमलता बनकोटी शामिल रहे।

Advertisement


Advertisement
×