For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अल्मोड़ा: संचार व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरों की चुस्त—दुरुस्त रखने के निर्देश

05:38 PM Mar 13, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  संचार व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरों की चुस्त—दुरुस्त रखने के निर्देश

✍️ एसएसपी ने पुलिस संचार कार्यालय का निरीक्षण किया

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने आज सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा की मौजूदगी में जिले के पुलिस कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया। उन्होंने संचार व्यवस्था को प्रभावी रखने तथा सीसीटीवी कैमरों को कार्यशील दशा में रखते हुए अलर्ट मॉनिटरिंग करने के सख्त निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने संचार कार्यालय के अभिलेखों, उपकरणों, सीसीटीवी कैमरों के माँनीटर कक्ष का निरीक्षण करते हुए नियुक्त स्टाफ से संचार व्यवस्था को चौकस रखने के निर्देश दिए। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों को कार्यशील दशा में रखते हुए अलर्ट मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये। इसके उपरांत उन्होंने वर्कशाप व सर्वर रुम का निरीक्षण कर उपकरणों की साफ-सफाई का ध्यान रखने और सही व्यवस्थापन रखने के लिए निर्देशित किया। एसएसपी ने स्वयं हेल्पलाईन नंबर डायल 112 में डमी काल करके डायल 112 मोबाईल में नियुक्त पुलिस टीम का रिस्पांस टाईम चेक किया। उन्होंने रिस्पांस टाइम को कम रखने के निर्देश दिये और डायल 112 कार्यालय में नियुक्त कार्मिकों को प्राप्त सूचनाओं में तत्काल सम्बन्धित को अवगत कराकर कार्यवाही करने व सूचनाओं का सही ढंग से अभिलेखीकरण करने को कहा।

उन्होंने नवनिर्मित सीसीटीवी कंट्रोल रुम का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत सीओ संचार को सभी थानों की संचार व्यवस्था को अपडेट रखने और किसी भी प्रकार की टेक्निकल समस्या को जल्द दुरुस्त करवाने, लोकसभा चुनावों के दौरान वाहनों में लगने वाले संचार संसाधनों की तैयारियां व व्यवस्था ससमय करने, सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे व पुलिस दूरसंचार के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Advertisement


Advertisement