For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

रानीखेत : विवेकानंद विद्या मंदिर में बौद्धिक प्रतियोगिता, विविध कार्यक्रम

09:38 PM Sep 19, 2024 IST | Deepak Manral
रानीखेत   विवेकानंद विद्या मंदिर में बौद्धिक प्रतियोगिता  विविध कार्यक्रम
विवेकानंद विद्या मंदिर में बौद्धिक प्रतियोगिता, विविध कार्यक्रम
Advertisement

शामिल हुए संकुल के नौ विद्यालय

सीएनई रानीखेत। विवेकानंद विद्या मंदिर रानीखेत में हुई संकुल स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिता में जनपद से आए कुल नौ विद्यालयों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।

संकुल स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिता का शुभारंभ संकुल प्रभारी मोहन सिंह तथा विद्यापीठ से जुड़े लोगों द्वारा दीप प्रचलित किया। ज्ञातव्य हो कि विवेकानंद विद्या मंदिर स्कूल में समय-समय पर बच्चों के बौद्धिक विकास हेतु विभिन्न स्कूलों के मध्य संकुल स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिता कराई जाती है।

Advertisement

Advertisement

इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ उनकी बुद्धि, विवेक, आत्म शक्ति, भौतिक जागरूकता तथा कलात्मकता का विकास होता है। इस मौके पर विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रमेश बिष्ट ने बताया कि प्रतियोगिता तरुण वर्ग, किशोर वर्ग, बाल वर्ग में की गई।

प्रतियोगिता में कथाकथन, हस्तकला मूर्ति निर्माण, कला पेंटिंग, स्व रचित पाठ तथा सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता कराई गई। हाईस्कूल स्तर पर विवेकानंद विद्या मंदिर रानीखेत, चौखुटिया, देघाट आदि। इंटर कालेज वर्ग में बग्वाली पोखर, द्वाराहाट बाड़ेछीना,रानीधारा अल्मोड़ा तथा बालिका इंटर अल्मोड़ा ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कृष्ण नंद कांडपाल, रमेश खंडेलवाल, छावनी एकल सदस्य मोहन नेगी, खीमानंद जोशी, दीप भगत, जगदीश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल तथा समस्त संकुल बौद्धिक प्रतियोगिता के निर्णायकों में संदीप गोरखा, पुष्पा भट्ट, अशोक पंत, किरण शाह, पंकज शाह एवं आचार्य सम्मलित हुए।

Advertisement


















×