EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

'पर्यावरण की रखवाली, घर-घर हरियाली' थीम के साथ सघन पौधारोपण

02:41 PM Jul 16, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ जिला जज, डीएम समेत तमाम लोगों ने रोपे विविध प्रजाति के पौधे
✍️ बागेश्वर जनपद में हर्षोल्लास से मनाया हरेला पर्व

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: प्रकृति के श्रृंगार का पर्व हरेला पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले भर में बड़े पैमाने में अनेक प्रजातियों का वृक्षारोपण किया। जिला मुख्यालय में जिला जजी परिसर के निकट वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में जिला जज नरेंद्र दत्त, जिलाधिकारी अनुराधा पाल, एसपी अक्षय कोंडे, सीडीओ आरसी तिवारी, प्रभारी प्रभागीय वनाधिकारी सुनील कुमार समेत समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और विविध प्रजातियों के पौध रोपित कर पर्यावण संरक्षण और संवर्धन का संदेश दिया। इस बार हरेला पर्व पर 'पर्यावरण की रखवाली, घर-घर हरियाली, लाए समृद्धि और खुशहाली' थीम के तहत वृक्षारोपण किया गया। हरेला पर्व के तहत यह अभियान आज से एक महीने तक चलेगा। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रजातियों की 5 लाख से अधिक पौध रोपित की जाएगी। साथ ही एक पेड़ मां के नाम से भी यह अभियान एक महीने तक चलेगा। जिला जज एवं जिलाधिकारी ने अशोक की पौध लगाकर अभियान का शुभारंभ किया।

Advertisement

जिला जज ने इस मौके पर कहा कि हरेला पर्व के अवसर पर हम सबको संकल्प के साथ अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। आज ही नही बल्कि जब भी मौका मिले वृक्षारोपण करें, ताकि पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन में हम अपना योगदान और आने वाली पीढ़ी को हम एक धरोहर दे सकें। डीएम अनुराधा पाल ने अपने सम्बोधन में हरेला लोक पर्व की जनपदवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की उत्तराखंड के लिए यह लोक पर्व महत्वपूर्ण है और यह परम्परा अनादिकाल से चलती आ रही है। उन्होंने कहा कि यह लोक पर्व खुशहाली, सम्रद्धि और प्रकृति से लगाव का पर्व है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयेंद्र सिंह चौहान की अगुवाई में अधिवक्ताओं एवं न्यायालय के कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा पौध रोपित कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। इस अवसर पर एसडीएम मोनिका, सीओ अंकित कण्डारी, एसडीओ सुनील कुमार, रेंजर श्याम करायत, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलड़ा, रेडक्रॉस चेयरमैन संजय सिंह जगती, समाज सेवी दलीप सिंह खेतवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता बसंत बल्लभ पाठक समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement

उधर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगत डसीला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अडोली में पौधारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लेते हुए उन्हें वन पंचायत संगठन के पूर्व अध्यक्ष स्व पूरन रावल को समर्पित किये। इस दौरान गीता रावल, राजेन्द्र परिहार, किशन कठायत, गोविंद कठायत, किशन गिरी, कुंदन गोस्वामी आदि मौजूद थे। रेडक्रॉस समिति द्वारा रेडक्रास भवन गाडग़ांव में पौधरोपण कर उनके सम्वर्द्धन का प्रण लिया। इस दौरान संजय साह, आलोक पांडेय कन्हैया वर्मा दीपक पाठक, शंकर पांडेय, विनोद पांडेय आदि मौजूद थे, जबकि बलि बुबू मन्दिर जिंटोली में वन क्षेत्रधिकारी के नेतृत्व में वनकर्मियों एवं ग्रामीणों ने पौधारोपण किया। इस दौरान इंदिरा परिहार, कैलाश परिहार, जितेंद्र मेहता, आनंद गड़िया व दिनेश परिहार आदि मौजूद थे

Advertisement

Related News