हल्द्वानी : कर्फ्यू प्रभावित स्थल छोड़कर शहर में इंटरनेट सेवा बहाल, परीक्षा के लिए Admit Card ही कर्फ्यू पास बना
हल्द्वानी समाचार | बनभूलपुरा क्षेत्र और उसके आसपास के इलाके को छोड़कर हल्द्वानी शहर में इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है, इसके अलावा आज रविवार को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र ही कर्फ्यू पास होगा यानी अभ्यर्थियों को उनका Admit Card देखकर जाने दिया जायेगा। परीक्षा अपने निर्धारित स्थल और समय पर ही होगी।
कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों को छोड़कर हल्द्वानी शहर में इंटरनेट सेवा बहाल
जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इसके लिए सीएमओ डॉ. श्वेता भंडारी द्वारा दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए जिसमें डॉ. एन सी तिवारी एसीएमओ 9410167445 और डॉ. अजय, डिस्ट्रिक्ट इम्मुनाइजेशन अधिकारी 9412120155 है। इन नम्बरों पर कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों आपात स्थिति में संपर्क किया जा सकता है।
प्रशासन के निर्देश पर रविवार से कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र को छोड़ते हुए इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है, साथ ही रोडवेज की बसे पूर्व की भांति अपने स्थलों से चल रही है। साथ ही सब्जी मंडी भी सुचारू है जिससे लोगों को सब्जी की समस्या न हो। कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को एसेंशियल सेवाओं की आपूर्ति हो इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट को राशन, दूध, सब्जी आदि आवश्यक सामग्री की आपूर्ति बनाए रखने के आदेश दिए है।
हल्द्वानी के 9 परीक्षा केंद्र में होगी परीक्षा, प्रवेश पत्र ही कर्फ्यू पास होगा
11 फरवरी को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक जिला नैनीताल के हल्द्वानी में 09 परीक्षा केंद्र में पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन शाखा) अधिदर्शक/प्रदर्शक, निरीक्षक (रेशम) के पदों हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जायेगी। कुल 09 परीक्षा केंद्र में 4565 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी परीक्षा फिंचा राम चौहान ने बताया कि हल्द्वानी में कर्फ्यू और धारा 144 लागू होने के कारण परीक्षा केंद्रों में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के माध्यम से आवागमन को सुविधा रहेगी। यही प्रवेश पत्र उनका कर्फ्यू पास भी होगा जिसे दिखाने पर उन्हें परीक्षा केंद्र तक जाने में सुविधा मिलेगी।
उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि परीक्षा निर्धारित तिथि, समय और पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में ही आयोजित की जायेगी। परीक्षा कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। प्रवेश पत्र ही कर्फ्यू के दौरान आवगमन पास के रूप में मान्य होगा। उन्होंने कहा अभ्यार्थियों अपने साथ एक से ज्यादा सदस्य न लाये, किसी भी असुविधा/परेशानी हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट मो. 9520581108 एवं 9411181108 इस नम्बर पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है।
बनभूलपुरा कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं को सुचारू
जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर शनिवार को हल्द्वानी के बनभूलपुरा कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में प्रशासन की निगरानी में आवश्यक सेवाओं को सुचारू किया गया। आवश्यक सेवाएं बहाल करने के साथ ही बीमार लोगों को इलाज और दवाइयां उपलब्ध कराई गई साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट ए पी वाजपेई ने बृजलाल, कृष्णा और बेस अस्पताल व सुशीला तिवारी अस्पताल में जाकर बनभूलपुरा उपद्रव के दौरान घायल लोगों का हाल-चाल जाना और डॉक्टर से उनके उपचार की जानकारी ली। देर रात तक प्रशासन जहां कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में राहत सामग्री आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराता रहा तो वहीं दूसरी तरफ घायलों की स्थिति व उनके उपचार की स्थिति का भी जायजा लिया गया।
कुमाऊं कमिश्नर करेंगे हल्द्वानी बनभूलपुरा घटना की जांच
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को थाना बनभूलपुरा, हल्द्वानी और निकटवर्ती क्षेत्रों में हुई हिंसात्मक घटना की मजिस्ट्रियल जांच हेतु जांच अधिकारी नामित किया गया है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने घटना की निष्पक्ष जांच 15 दिनों के भीतर संपादित करते हुए जांच आख्या शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कर्फ्यू में ढील, वाहनों का आवागमन शुरू
जिलाधिकारी वंदना ने विगत दिन 08 फरवरी को कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए हल्द्वानी नगर के सम्पूर्ण क्षेत्र में पूर्णतः बन्द (कर्फ्यू) प्रभावी किया गया था। उन्होंने क्षेत्र की वर्तमान परिस्थितियों का संज्ञान लेते हुए उक्त कर्फ्यू के क्षेत्र की सीमा को सीमित करते हुए अब संशोधन किया है। अब संशोधन के उपरांत नगर निगम, हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत सम्पूर्ण बनभूलपुरा क्षेत्र (आर्मी कैंट) वर्कशॉप लाईन, तिकोनिया-तीनपानी-गौलापार बाईपास की परिधि के अंतर्गत क्षेत्र को सम्मिलित करते हुए पूर्णतः बन्द (कर्फ्यू) रहेगा। इसके उपरांत नैनीताल-बरेली मोटर मार्ग पर वाहनों का आवागमन के साथ ही व्यपारिक प्रतिष्ठान प्रतिबन्ध मुक्त रहेंगे।
बनभूलपुरा मामले में 5 उपद्रवी गिरफ्तार
8 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में घटित घटना मामले में 1 नगर निगम एवं 2 पुलिस की तहरीर पर कुल 3 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। मामले में टीमों का गठन किया गया है। जिसमें CCTV एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर 5 उपद्रवी की गिरफ्तारी की गई है। जिसमें महबूब आलम पुत्र अब्दुल रउफ निवासी लाईन नं.-16 बनभूलपुरा, जिशान परवेज पुत्र स्व. जलील अहमद निवासी वार्ड नं.-21, इन्द्रानगर लाईन नम्बर-14, बनभूलपुरा, अरशद पुत्र अमीर अहमद निवासी लाईन नं.-12, बनभूलपुरा, जावेद सिद्दकी पुत्र स्व. अब्दुल मोइन निवासी लाईन नं.-17, बनभूलपुरा, अस्लम उर्फ अस्लम चौधरी पुत्र स्व. इब्राहिम निवासी लाईन नं.- 3, बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया गया है। टीम अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कार्य कर रही है।