अच्छी खबर: अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में रेडियोलॉजी विभाग में शुरु हुईं जांचें
✍️ रेडियोलॉजिस्ट डा. प्रतिभा ने किया ज्वाइन, अब मिलने लगी जांच सुविधाएं
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के रेडियोलॉजिस्ट विभाग में अब सीनियर रेजीडेंट का रिक्त पद भर चुका है। इस पद पर डा. प्रतिभा ने कार्यभार संभाल लिया है। जिससे अब दिक्कतें दूर हो गई हैं। इससे अब मरीजों खासकर दूरस्थ क्षेत्र से आने वाली गर्भवती महिलाओं को जांच सुविधा मिलने लगी है।
मेडिकल कालेज में रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने से दिक्कतें चल रही थीं। जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इधर गत 10 दिसंबर से सुविधाएं मिलना शुरु हो गया है, क्योंकि रेडियोलॉजिस्ट विभाग में सीनियर रेजीडेंट के पद पर डा. प्रतिभा ने कार्यभार संभाल लिया है। इससे विभाग में लेबल—2 अल्ट्रासाउंड, एनटी स्केन, कलर डाप्लर, टीबी स्केन, नेरो सोनोग्राफी, अल्ट्रासाउंड मैमोग्राफी व अन्य संबंधित जांचों की सुविधाएं मिलने लगी हैं। मेडिकल कालेज के प्रशासनिक नोडल अधिकारी डा. अनिल पाण्डेय ने उक्त जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि डार्क रुम असिस्टेंट भारती पलड़िया महिलाओं की जांचों में रेडियोलॉजिस्ट का सहयोग कर रही हैं। उन्होंने कहा है कि अब इस सुविधा का लाभ अल्मोड़ा समेत बागेश्वर, नैनीताल, चमोली, चंपावत व पिथौरागढ़ के मरीजों को सुविधा का लाभ मिलेगा। साथ ही एमबीबीएस एवं पैरा मेडिकल के छात्र—छात्राओं को भी लाभ मिलेगा।