बागेश्वर: अपनी संस्कृति को बचाना सबकी जिम्मेदारी— शिव सिंह
✍️ मटेना में दीप महोत्सव का रंगारंग समापन, दर्जा मंत्री ने किया समापन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: विकासखण्ड गरुड़ के मटेना में दीप महोत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है। समारोह के मुख्य अतिथि दर्जा मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि पारंपरिक संस्कृति को बचाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। जिससे आने वाली पीढ़ी को एक नई सीख भी मिलेगी।
मटेना में 49वें सांस्कृतिक एवं दीप महोत्सव का समापन हो गया है। बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शकों को देर सांय तक बाधे रखा। इस अवसर पर मुख्यतिथि शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि कत्यूरघाटी विविध संस्कृति की धरोहर रही है। जिसे बचाये रखना जरूरी है। विधायक पार्वती दास ने नवयुवक मंगलदल मंटेना की दीप महोत्सव की परंपरा को वर्षो से जीवित रखने की ऐतिहासिक बताते हुए उसे संरक्षित करने को कहा। उन्होंने इसके विस्तार के लिए विधायक निधि से 2 लाख देने की घोषणा की। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने कहा कि जहाँ वर्तमान में युवा नशे की गिरफ्त में आ रहा है।
ऐसे में नव युवक मंगलदल द्वारा दीप महोत्सव का आयोजन वर्षो से करना एक मिशाल है। पूर्व दर्जा मंत्री गोपाल दत्त भट्ट ने मंटेना के युवाओं द्वारा दीप पर्व की परंपरा को जीवित रखने के लिए उन्हें बधाई देते हुए इसके व्यापक प्रसार पर जोर दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण ने दीवाली पर्व को सास्कृतिक रूप देने को ऐतिहासिक बताते हुए इसे संरक्षित करने पर जोर दिया। नवयुवक मंगलदल अध्यक्ष कैलाश खुल्बे ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान साहित्यिकार मोहन जोशी, डॉ हेम दुबे, आलोक पांडेय, संजय साह, नंदन अलमिया, जीवन दुबे, जीपी कुनियाल, जनार्दन लोहनी, गोपाल किरमोलिया,भैरव नाथ टम्टा, बबलू नेगी, मोहन जोशी, शंकर टम्टा, सुरेश खोलिया, अनिल पांडेय, मंजू बोरा,उमेश जोशी, आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन चंद्र शेखर बड़सीला ने किया।