For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: उत्पादों के विविध मानकों की जानकारी जन—जन को होना जरुरी

08:49 PM Apr 29, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  उत्पादों के विविध मानकों की जानकारी जन—जन को होना जरुरी
Advertisement

✍️ पीएम श्री राइंका हवालबाग में गठित स्टैण्डर्ड क्लब का कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में गठित स्टैण्डर्ड क्लब में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून के सहयोग से पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि यूकॉस्ट के वैज्ञानिक डॉ. एसएस सामंत, विशिष्ट अतिथि मानसखंड साइंस सेंटर के इंचार्ज डॉ. नवीन चंद्र जोशी, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल व बीआईएस की रिसोर्स पर्सन नीतिका बिष्ट अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

Advertisement

इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. एसएस सामंत ने स्टैण्डर्ड क्लब द्वारा लोगों को विभिन्न मानकों की जानकारी देने की प्रशंसा की और उपभोक्ताओं के लिए इसे लाभप्रद बताया। विशिष्ट अतिथि डॉ. नवीन चंद्र जोशी ने उत्पादों की गुणवत्ता के लिए मानकों की जानकारी को आवश्यक बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि स्टैण्डर्ड क्लब के अन्तर्गत विद्यार्थियों का समय—समय पर अभिमुखीकरण कर कई उत्पादों के मानकों की जानकारी दी जाती है और लोगों को बीआईएस केयर एप्प का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाता है।

इस मौके पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में तन्नु बिष्ट ने प्रथम, प्राची साह ने द्वितीय, हिमांशु भट्ट ने तृतीय व रवि कांडपाल ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 1000 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त को 750 रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त को 500 रुपये व चतुर्थ स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 250 रुपये की नक़द धनराशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान की गई। कार्यक्रम में टीडी भट्ट, कमलेश जोशी, सुनीता बोरा, भावना वर्मा, योगिता तिवारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय पांडे ने किया।

Advertisement


Advertisement
×