EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: प्राकृतिक संतुलन बनाते हुए वैज्ञानिक सोच से आगे बढ़ना जरूरी

07:58 PM Nov 23, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

👉 राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में दो दिनी कार्यशाला का समापन

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: बेहतर भविष्य के लिए प्राकृतिक संतुलन बनाए रखना बेहद जरूरी है। सभी को वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। यह बात राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में आयोजित दो​ दिवसीय कार्यशाला में विशेषज्ञों ने कही।

Advertisement

राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग व उत्तराखंड स्टेट कॉउन्सिल फ़ॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (U—COST) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिनी विज्ञान लोकव्यापीकरण कार्यशाला के दूसरे व अंतिम रोज आज गुरुवार को सर्वप्रथम विभिन्न विद्यालयों के मध्य एक विज्ञान क्विज प्रतियोगिता तथा जूनियर व सीनियर वर्ग में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यशाला के समापन सत्र में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध पर्यावरणविद् प्रो. जेएस रावत ने ब्रह्मांड में होने वाली विभिन्न घटनाओं खासकर भूकंप के कारणों पर प्रकाश डाला और प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तरीके समझाए। उन्होंने ओजोन लेयर के क्षरण पर भी चिंता प्रकट जताई। साथ ही जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन पर जोर दिया।

विशिष्ट अतिथि सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. जीसी साह ने पारंपरिक ज्ञान पद्धतियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विभिन्न औषिधीय पौधों के प्रयोग एवं उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में औषधीय पौधों की बहुतायत है, इसका हमें लाभ उठाना चाहिए। विशिष्ट अतिथि विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. श्यामनाथ ने विद्यार्थियों को रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया और उन्होंने कृषि क्षेत्र में उपयोग में लाये जाने वाले बड़े ड्रोन को संचालित कर एवं इसकी कार्य पद्धति को समझा कर सभी को विज्ञान की नवीनतम तकनीक के बारे में बताया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि का विकास हुआ है एवं यह कार्यशाला विज्ञान को लोकप्रिय बनाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोग वैज्ञानिक सोच अपनाकर एवं प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर बेहतर भविष्य तैयार कर सकते हैं।
प्रतियोगिताओं के परिणाम

Advertisement

कार्यशाला के दूसरे रोज ताकुला व हवालबाग ब्लाकों के विभिन विद्यालयों के मध्य आयोजित निबंध प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में आरती बिष्ट प्रथम, कमला तिवारी द्वितीय व दिव्यांशा साह तृतीय रही। इसी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में गीतांजलि कांडपाल प्रथम, विभा बजेली द्वितीय व रक्षिता नेगी तृतीय रही। भाषण प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में यशवर्धन भाकुनी प्रथम, भावना नेगी द्वितीय व प्रियंका बिष्ट तृतीय रहे जबकि सीनियर वर्ग में दीपक बिष्ट प्रथम, विद्या पिलख्वाल द्वितीय व बरखा आर्या तृतीय रही। पोस्टर प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में आयुषी नेगी प्रथम, कोमल कनवाल द्वितीय व शनी राजोरिया तृतीय तथा सीनियर वर्ग में अंकन मंडल प्रथम, प्रियंका आर्या द्वितीय व तनु बिष्ट तृतीय रहे। क्विज प्रतियोगिता में शुभम बिष्ट कमल भट्ट और कल्पना बिष्ट की टीम प्रथम, दीपक सिंह बिष्ट, आदर्श सिंह नेगी व मयंक सिंह बिष्ट की टीम द्वितीय तथा नमिता भंडारी, पारस नगरकोटी व प्रियांशु नेगी की टीम तृतीय स्थान पर रही।
इनका रहा खास सहयोग

क्विज कार्यक्रम का संचालन भगवत सिंह बगड्वाल ने किया जबकि डॉ. निर्मल कुमार पंत ने गणक का कार्य किया। कार्यक्रम में नवनीत कुमार पांडे, डॉ. हेम चंद्र तिवारी, डॉ. दीप चंद्र जोशी, अनुज उपाध्याय, डॉ. प्रदीप सलाल व हिमांती टम्टा ने निर्णायक का कार्य किया। कार्यक्रम में डॉ राजेश राठौर, विनोद राठौर, पीटीए अध्यक्षा गंगा मेहरा, टीडी भट्ट, दिनेश चंद्र पपनै, प्रमोद कुमार पांडे, कमलेश जोशी, सुनीता बोरा, भावना वर्मा, योगिता तिवारी, मोनिका जोशी, कविता जोशी, भावना भाकुनी एवं अंजली आर्या आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related News