EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: तीन दिन से क्वारब पर सड़क नहीं खोल पाना दुर्भाग्यपूर्ण—भूपेंद्र भोज

08:05 PM Nov 18, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दी आंदोलन की धमकी
✍️ सर्वदलीय संघर्ष समिति ने सभी संगठनों की बैठक बुलाई

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां अल्मोड़ा—खैरना मोटरमार्ग क्वारब पर बंद होने से आक्रोश पनपने लगा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा हल्द्वानी एनएच शनिवार से क्वारब पर बंद है और जिला प्रशासन और एनएच के अधिकारी 03 दिन में रोड को खोल नहीं पाए हैं। ये अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इधर क्वारब मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा ने कल सभी संगठनों की बैठक आहूत की है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि शादियों का सीजन चल रहा है। बाजारों में सामान की सप्लाई प्रभावित हो रही है और यात्रियों को अतिरिक्त भाड़ा व समय देकर यात्रा करनी पड़ रही है। ये आलम तब है जब केंद्रीय सड़क राज्यमंत्री अल्मोड़ा से ही हैं। उन्होंने कहा कि पहले से ही प्रशासन ने मार्ग रात में बंद किया है और वर्तमान में 3 दिन से दिन में भी मार्ग बंद है। जो एनएच, जिला प्रशासन और सरकार की विफलता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है और चेतावनी दी कि अल्मोड़ा—खैरना मार्ग शीघ्र नहीं खोला गया, तो समस्त कांग्रेसजन जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन और सरकार की होगी।
क्वारब मामले पर बुलाई सर्वदलीय बैठक

इधर हल्द्वानी-अल्मोड़ा मोटरमार्ग में क्वारब के पास मार्ग लगातार अवरुद्ध होने से उत्पन्न यातायात की मुसीबत व अन्य समस्याओं पर मंथन के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति द्वारा 19 नवंबर यानी कल दोपहर 2 बजे नगर पालिका सभागार में बैठक आहूत की है। यह जानकारी देते हुए निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने बताया कि बैठक में सभी सामाजिक, राजनैतिक संगठनों व ट्रेड यूनियनों व विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। जिसमें उत्पन्न हालातों पर विचार विमर्श करते हुए उठाए जा सकने वाले आवश्यक कदमों पर चर्चा होगी।

Advertisement

Related News