बागेश्वर: जनमानस को कानूनों की जानकारी होना बेहद जरुरी
✍️ जिला जज नरेंद्र दत्त की अध्यक्षता में कपकोट में लगा विधिक जागरुकता शिविर
✍️ बहुद्देश्यीय शिविर में विभागों ने लगाए स्टाल, लोगों ने उठाया लाभ
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में रविवार को जिला जज नरेंद्र दत्त की अध्यक्षता में केदारेश्वर मैदान कपकोट में बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर लगा। जिला जज नरेंद्र दत्त एवं जिला अधिकारी आशीष भटगांई ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई। स्वास्थ्य परीक्षण हुआ और कई लोगों के प्रमाण पत्र बनाए गए।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए जिला जज ने कहा कि "न्याय चला निर्धन की ओर" के प्रमुख ध्येय के साथ यह बहुउद्देश्यीय विधिक शिविर लगाया गया है।उन्होंने कहा कि इस शिविर के जरिये न्याय की व्यवस्था व न्याय की परिभाषा को समझाया जा रहा है, ताकि जनमानस को कानूनी वास्तविकता का पता चल सकें। उन्होंने कहा कि कानून की जानकारी के अभाव में लोग जाने अनजाने में अपराध कर बैठते हैं। इसलिए शिविर के जरिये लोगों को जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन को ऐसे शिविरों का लाभ उठाना चाहिए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जयेंद्र सिंह चौहान ने अपने सम्बोधन में भारतीय संविधान की प्रस्तावना पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति निर्धनता या आर्थिक कमजोरी के कारण विधिक जानकारी से वंचित नहीं रहने पाए, इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पीएलवी नियुक्त किए हैं। जिनका दायित्व दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर छोटे कार्यक्रम व शिविरों के माध्यम से आम जनता को निःशुल्क कानूनी जानकारी देना और जागरुक करना है।
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि सभी लोगों को बहुउद्देशीय विधिक जागरूक शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। एक आदर्श समाज के लिए कानूनों को जानना बेहद जरूरी है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नागरिकों की समस्याओं को केंद्रित करते हुए जीरो पेंडेंसी की दिशा में कार्य करें। जरूरतमंदो को योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। शिविर में जिला जज तथा डीएम ने जरुरतमंदों को जीवन सहायक उपकरण छड़ी, व्हीलचेयर एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किए। उत्कृष्ट कार्य के लिए पैरालीगल वॉलिंटियर्स सरस्वती भट्ट, भूपेंद्र कुमार, आनंद प्रकाश व चंपा देवी को प्रशस्ति पत्र कर देकर सम्मानित किया गया। शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुंजन सिंह, सीनियर सिविल जज नीरज कुमार, जूनियर सिविल जज पुनीत कुमार, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के, उप जिलाधिकारी अनुराग आर्या, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्र, पूर्व अध्यक्ष विनोद भट्ट, हरीश जोशी, वीके कांडपाल, चंद्रावती जोशी समेत विभागों के अधिकारी व आमजन मौजूद रहे।