स्कॉर्पियो पर काली फिल्म लगाना पड़ा भारी, चमोली पुलिस ने उतारी खुमारी
12:53 PM May 23, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement
चमोली | अगर आप भी वाहनों पर काली फिल्म लगाकर चल रहे है तो सावधान हो जाये, चमोली पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो वाहन संख्या OR-02-BL-7205 के शीशों पर काली फिल्म लगी देखी तो चौकी प्रभारी नन्दप्रयाग उ.नि. पूनम खत्री ने वाहन के शीशों से काली फिल्म उतरवाकर वाहन स्वामी उड़ीसा निवासी बेनुधर नायक पर एमवी. एक्ट की धाराओं में चालानी कार्यवाही करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी। इसके अलावा जिले में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 72 व्यक्तियों के एम.वी. एक्ट में चालानी कार्यवाही कर 38000/-रूपए का संयोजन शुल्क वसूला। चमोली पुलिस ने कहा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।