For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

ITI कमोली ने तकनीकी शिक्षा को लेकर किया जागरुक, बाजार—गांव में रैली

12:59 PM Mar 05, 2024 IST | CNE DESK
iti कमोली ने तकनीकी शिक्षा को लेकर किया जागरुक  बाजार—गांव में रैली
आईटीआई कमोली
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। तकनीकी शिक्षा के प्रचार—प्रसार को लेकर यहां आईटीआई कमोली, ढोकाने की ओर से जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान युवाओं को संस्थान से संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी भी दी गई।

Advertisement

आईटीआई कमोली
आईटीआई कमोली

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई कमोली ढोकाने जिला नैनीताल द्वारा तकनीकी शिक्षा के प्रचार—प्रसार एवं संस्थान में प्रवेश हेतु एक जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। यह रैली सुयालबाड़ी बाजार एवं गांव में निकाली गई।

Advertisement

इस रैली में निदेशालय से मयंक अग्रवाल, संयुक्त निदेशक प्रभारी आईटीआई ढोकाने के फोरमैन विनोद कर्नाटक, खुशाल, नवीन, वेद प्रकाश शर्मा, उमेश गहतोड़ी, जगदीश चंद्र पंत, कमोली के ग्राम प्रधान तरुण कुमार कांडपाल, सुयालबाडी ग्राम प्रधान हंसा सुयाल, कौशल विकास विभाग के निदेशक संजय कुमार एवं निदेशालय के वरिष्ठ कार्मिक उपस्थित थे।

Advertisement

इस दौरान ग्राम प्रधान कांडपाल एवं कुमारी सुयाल द्वारा तकनीकी शिक्षा के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई एवं उसके प्रचार प्रसार का आश्वासन दिया गया।

Advertisement
Advertisement