For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

क्वारब अपडेट : ट्रक फंसने से लग गया जाम, सड़क की निचली दीवार ध्वस्त

05:17 PM Nov 05, 2024 IST | Deepak Manral
क्वारब अपडेट   ट्रक फंसने से लग गया जाम  सड़क की निचली दीवार ध्वस्त
ट्रक फंसने से लग गया जाम, सड़क की निचली दीवार ध्वस्त

📌 खतरे की अनदेखी कर रहे कई वाहन चालक

✒️ आज कई बाइक सवार रपटे, चोटिल

सीएनई रिपोर्टर। क्वारब में पहाड़ के लगातार दरकने का सिलसिला जारी है। आज सुबह एक ट्रक बीच सड़क में फंस जाने से यहां करीब दो घंटे जाम लग गया। खास बात यह है कि दरक रहे पहाड़ से उत्पन्न खतरे के बावजूद वाहन चालक इंतजार करने को तैयार नहीं होते हैं। वहीं, यदि रात किसी पहर बारिश हुई तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।

ट्रक फंसने से लग गया जाम, सड़क की निचली दीवार ध्वस्त
ट्रक फंसने से लग गया जाम, सड़क की निचली दीवार ध्वस्त

मिली जानकारी के अनुसार क्वारब में आज मंगलवार को सुबह 07 बजे से एक ट्रक रोड पर फंस गया। जिसके बाद यहां दो घंटे तक ट्रेफिक जाम रहा। वहीं, दूसरी ओर रोड के नीचे की दीवार भी आज टूट गई। जिस कारण अब इस सड़क मार्ग पर खतरा और अधिक बढ़ गया है। वहीं, आज कई बाइक सवार भी सड़क पर रपट कर चोटिल भी हो गए।

Advertisement

ट्रक फंसने से लग गया जाम, सड़क की निचली दीवार ध्वस्त
ट्रक फंसने से लग गया जाम, सड़क की निचली दीवार ध्वस्त

इधर मौके पर तैनात अल्मोड़ा से आए होमगार्ड के जवान पवन कुमार आर्य व पूरन सिंह बिष्ट का कहना है कि पहाड़ से लगातार पत्थर आ रहे हैं। संभावित खतरे को देखते हुए वाहन चालकों को रोकना पड़ता है, लेकिन कई वाहन चालक पहाड़ से मलबे के बीच भी जबरन रोड से गुजरने की जिद्द करते हैं। जिस कारण खतरा बन जाता है। उन्होंने आम जनता से व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह किया है।

Advertisement




Advertisement
×