EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

जम्मू-कश्मीर के रुझानों में NC-कांग्रेस की सरकार, फारूक अब्दुल्ला बोले- उमर मुख्यमंत्री होंगे

02:41 PM Oct 08, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

Jammu and Kashmir Election Result | जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है। गठबंधन 47 सीटों पर आगे चल रहा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 41 सीटों पर लीड बना रखी है, जिसमें 8 पर जीत मिल चुकी है। वहीं कांग्रेस 6 सीट पर आगे है, इसमें दो जीत चुकी है। इस बीच, फारूक अब्दुल्ला ने कहा- उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले CM होंगे। वहीं भाजपा 29 सीटों पर आगे है जिसमें 11 जीत चुकी है। पीडीपी ने 4 में से एक सीट जीती है। निर्दलीय और छोटी पार्टियां 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। 90 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है।

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला दो सीट पर चुनाव लड़े। बडगाम में उन्हें जीत मिली, गांदरबल पर आगे चल रहे हैं। महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से पीछे हैं। उन्होंने कहा- मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं। उधर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना नौशेरा सीट से हार गए हैं। जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 3 फेज में 63.88% वोटिंग हुई थी। 10 साल पहले 2014 में हुए चुनाव में 65% वोटिंग हुई थी। इस बार 1.12% कम वोटिंग हुई। 5 अक्टूबर को आए एग्जिट पोल में 5 सर्वे में NC-कांग्रेस की सरकार को बहुमत दिया गया था। 5 एग्जिट पोल में हंग असेंबली का अनुमान जताया गया है। यानी छोटे दल और निर्दलीय विधायक किंगमेकर होंगे।

Advertisement

PartyWonLeadingTotal
JKN202141
BJP151429
INC336
JKPDP224
JPC011
CPI(M)011
AAAP011
Independent347
Total434790

Related News