For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

JNV : विपक्षियों ने ज्वलंत मुद्दों पर पूछे सवाल, मंत्रियों ने दिए जवाब !

09:04 PM Nov 07, 2023 IST | CNE DESK
jnv   विपक्षियों ने ज्वलंत मुद्दों पर पूछे सवाल  मंत्रियों ने दिए जवाब
जवाहर नवोदय (JNV) में 25वीं युवा संसद
Advertisement

📌 जवाहर नवोदय (JNV) में 25वीं युवा संसद

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। उच्च शै​क्षणिक आदर्शों के लिए विख्यात जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में आयोजित 25वीं युवा संसद में विद्यार्थियों ने संसदीय प्रणाली का श्रेष्ण प्रदर्शन किया।

जवाहर नवोदय (JNV) में 25वीं युवा संसद
जवाहर नवोदय (JNV) में 25वीं युवा संसद का उद्घाटन

विद्यालय के 50 विद्यार्थियों द्वारा संसद की कार्यवाही को प्रस्तुत किया गया। संसद के पटल पर विपक्षी सांसदों के द्वारा ज्वलंत विषयों पर प्रभावी ढंग से प्रश्न पूछे गए। जिनका उत्तर विस्तार से मंत्रियों द्वारा दिया गया।

Advertisement

कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के प्राचार्य पूरन चंद्र उपाध्याय एवं मुख्य अतिथियों बीके सिंह प्रधानाचार्य अटल उत्कर्ष इंटर कॉलेज ढोकाने, डॉ सत्यवीर सिंह चिकित्साधिकारी सी.एच.सी. सुयालबाड़ी, अनूप जीना संवाददाता सी.एन.ई द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मदन मोहन सुयाल एवं अरविंद गुप्ता मैनजर एन.एच भी उपस्थित रहे।

तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा संसद की प्रक्रिया को प्रदर्शित किया गया। निर्णायक मंडल ने प्रक्रिया को गहराई से अवलोकन कर अपना निर्णय दिया।

सभी गणमान्य अतिथियों ने बच्चों के प्रदर्शन की प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विद्यालय की उप-प्राचार्या श्रीमती प्रभा वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक नारायण सिंह धर्मशक्तू द्वारा किया गया एवं भूप सिंह, वाई.एस मिश्रा, सुदीप मंमगाई, अश्विनी, श्रीमती स्वाती एवं कु. प्रियंका बोनाल ने कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग दिया।

Almora : पैत्रक गांव रस्यारा पहुंचा सेन परिवार, लिया ग्वल देवता का आशीर्वाद

Advertisement


Advertisement
×