For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड ने परखी मतगणना केंद्र की व्यवस्थाएं

09:32 PM Apr 26, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड ने परखी मतगणना केंद्र की व्यवस्थाएं
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी/अपर सचिव प्रताप सिंह शाह शुक्रवार को जनपद दौरे के तहत बागेश्वर पहुंचे। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल के साथ मतगणना केंद्र बीडी पांडेय डिग्री कालेज का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था जांचने के साथ ही मतगणना कक्ष का निरीक्षण कर जायजा लिया।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एसओपी के तहत मतगणना कक्ष में मतगणना कर्मचारियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं और प्रबंधनों को यथा समय पूरा करने को कहा। इस दौरान एसपी अक्षय कोंडे, एआरओ/उप जिलाधिकारी मोनिका, कपकोट अनुराग आर्या, गरुड़ जितेंद्र वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह मेहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement