Uttarakhand : कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 19 जनवरी को
04:20 PM Jan 08, 2025 IST | CNE DESK
Uttarakhand News | उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की कनिष्ठ सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्वागती, मेट, आवास निरीक्षक, कार्य पर्यवेक्षक, कंप्यूटर सहायक-सह स्वागतकर्ता के पदों पर भर्ती की परीक्षा 19 जनवरी को होगी।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक हिमांशु कफल्टिया की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, पिछले साल चार अक्टूबर को जारी हुए विज्ञापन में परीक्षा की प्रस्तावित तिथि ये थी। अब आयोग ने तय किया कि इसी तिथि पर सुबह 11 से दोपहर 1 बजे की पाली में परीक्षा होगी। परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व आयोग की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे।