कलसिया नाला उफनाया : लोग बोले 29 साल में बर्बादी का ऐसा मंजर नहीं देखा
Heavy Rain in Haldwani | पहाड़ में देर शाम हुई बारिश से गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे कलसिया नाला उफान पर आ गया, जिससे कि नाले किनारे कई घर मलबे और पानी से भर गए और घरों में रखा सारा सामान पानी की भेंट चढ़ गया। लोग पूरी रात अपने घरों में घुसे मलबे को साफ करते रहे। स्थानीय लोगों का कहना था कि 29 साल में बर्बादी का ऐसा मंजर नहीं देखा। इस बार कलसिया नाला पहली बार इतने उफान पर था।
लोगों ने बताया कि वर्ष 1995 में कलसिया नाला उफनाया था इसके बाद कभी इतना नुकसान नहीं हुआ। ऐसा लगा कि आज कोई बचेगा ही नहीं। बादल फटने जैसे हालात देखकर लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान खोजने लगे। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और नाले के किनारे 20 से अधिक घरों को खाली कराया। इधर देर रात जीएसटी कार्यालय के पास नाले में एक बुलेट बह गई। बुलेट तो बरामद हो गई, लेकिन युवक का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
विधायक सुमित पहुंचे मौके पर
बद्रीपुरा में भारी नुकसान की खबर पाकर विधायक सुमित हृदयेश अपने साथियों के साथ प्रभावित लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने प्रभावित लोगों का हाल जाना और सभी को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। प्रशासन की ओर से एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार ने भी प्रभावितों का हाल जाना और बताया कि नुकसान का सर्वे कराकर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
देर रात तक डटी रहीं टीमें
पहाड़ों पर ज्यादा बारिश होने से कलसिया नाला अक्सर उफान पर आ जाता है। पुल के नीचे करीब 60 से ज्यादा परिवार रह रहे हैं। बरसात में लोगों को खतरा है इसलिए प्रशासन ने पहले ही घर खाली करवाने के नोटिस लोगों को थमा दिए थे, लेकिन लोग घर छोड़ने को तैयार नहीं हुए। गुरुवार को हल्द्वानी में देर रात बारिश हुई। वहीं पहाड़ों पर भी बारिश होने से कलसिया नाला उफान पर आ गया और घरों के अंदर घुस गया। हर तरफ चीख पुकार मच गई, लोग जान बचाने को इधर उधर भागते रहे। सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार, काठगोदाम एसओ विमल मिश्रा और चौकी इंचार्ज फिरोज आलम राहत और बचाव कार्य में जुट गए। लोगों को इंटर कॉलेज में शरण दी गई है। देर रात नाले का पानी कम हो गया था, लेकिन पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर डटी रहीं।
नेपाल में मौसम का कहर : 2 बसें नदी में गिरीं, 50 से ज्यादा पैसेंजर लापता