जैंती: कान्हा की शोभायात्रा रहीं आकर्षण, बच्चों ने फोड़ी दही हांडी
05:26 PM Aug 27, 2024 IST | CNE DESK
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: तहसील क्षेत्र जैंती में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जहां सरस्वती शिशु मंदिर जैंती में जन्माष्टमी कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने विद्यालय से जैंती बाजार तक कान्हा की भव्य शोभायात्रा निकाली और राधा कृष्ण के रुप में सजकर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
Advertisement
स्टेशन चौराहे पर मटकी फोड कार्यक्रम में बच्चों ने दही से भरी हांडी फोड़ी। दही से भरी मटकी फोड़ने के लिए बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया। वहां पर प्रधानाचार्य रमेश चंद्र तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य उज्जवल सिंह जंतवाल, हेम सनवाल, संरक्षक श्याम नारायण पांडे, प्रकाश लाल वर्मा आदि मौजूद रहे। इधर चौकुना, सैनोली, बाराकोट गांवों में भी जन्माष्टमी की सामूहिक पूजा की गई। इस दौरान कृष्ण के वेश में सजे ध्रुव सिंह धानक, अध्रित सिंह भोज आकर्षण का केंद्र रहे।