बागेश्वर: कारगिल विजय शौर्य दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा
✍️ डीएम ने तैयारियों पर चर्चा की और संबंधितों को दिए जरुरी निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: 26 जुलाई कारगिल विजय शौर्य दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। सुबह छह बजे क्रास कंट्री रेस होगी। नुमाईशखेत से प्रभातफेरी का आयोजन होगा। शहीद स्मारक तहसील परिसर में वीरों के चित्रों पर माल्यापर्ण किया जाएगा। तहसील परिसर में पौधारोपण होगा। मुख्य कार्यक्रम सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम संस्कृति विभाग के आडिटोरियम में आयोजित होंगे। तहसीलदार आडिटोरियम का निरीक्षण करेंगे तथा आंख्या उपलब्ध कराएंगे।
इसी संबंध में गत गुरुवार को जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बैठक लेकर तैयारियों पर चर्चा की और संबंधितों को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में तय हुआ कि विजय शौर्य दिवस पर स्कूली बच्चे देश भक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। जिलाधिकारी ने शहीद स्मारक की सफाई एवं साज-सज्जा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रभात फेरी तथा क्रास कंट्री के दौरान पुलिस यातायात व्यवस्था देखेगी। उन्होंने विद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिताएं कराने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जीएस बिष्ट, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हयात सिंह परिहार, वरिष्ठ नागरिक नरेंद्र खेतवाल, दलीप सिंह खेतवाल, भुवन काण्डपाल, किशन सिंह मलड़ा, दीप जोशी, दीपक पाठक आदि उपस्थित थे।