EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: कोषागार में अभिलेख व रिकार्ड व्यस्थित रखें—आशीष भटगांई

04:06 PM Sep 30, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

जिलाधिकारी ने कोषागार व निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने सोमवार को कोषागार का अर्धवार्षिक भौतिक सत्यापन किया। जिलाधिकारी ने कोषागार के दो तालक में रखी बहुमूल्य सामग्रियों, वस्तुओं से संबंधित अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोषागार में रखी गई सामग्रियों से संबंधित अभिलेखों और रिकार्डों को व्यवस्थित तरीके से रखते हुए पूरे रिकार्ड का एक चार्ट बनाया जाए, ताकि जरुरत के वक्त तत्काल संबंधित वस्तु/ सामग्री आसानी से मिल सके।

Advertisement

इस दौरान जिलाधिकारी ने कोषागार एवं निर्वाचन कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कर्मचारियों के पास परिचय पत्र होना चाहिए। साथ ही पटल से सम्बंधित जिन कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है उनक पटल के बाहर भी उल्लेख होना चाहिए। कार्यालय में अग्निशमन उपकरण एक्सफॉयर होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कोषाधिकारी को तत्काल फायर उपकरण को सही कराने के साथ ही क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्वच्छता पर भी जोर देते हुए कहा कार्यालय में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाय। साथ ही जिन निष्प्रयोज्य पत्रवालियों को अधिक समय हो गया है उनकी नियमानुसार विनिष्टिकरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Advertisement

वहीं निर्वाचन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को खराब और निष्प्रयोज्य सामग्रियों को नियमानुसार विनिष्टिकरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निर्वाचन कार्यालय से लगे राजस्व रिकार्ड,न्यायिक अभिलेख कक्षों का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। उपस्थित कर्मिकों से राजस्व रिकार्डों के बारे में जानकारी ली। राजस्व अभिलेखों को ठीक ढंग से नही रखे पाएं गए। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलवार रिकार्डों और अभिलेखों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी वरिष्ठ कोषाधिकारी जितेंद्र चंद उपाध्याय, एटीओ हरीश जोशी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर टम्टा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News