EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: समाज के हर व्यक्ति को स्वस्थ रखना प्राथमिकता—सुरेश भट्ट

05:08 PM Jun 24, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष ने की समीक्षा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने एनएचएम की भौतिक-वित्तीय समीक्षा की और निर्माणाधीन कार्यों पर मंथन हुआ। प्रधानमंत्री सुरक्षा मातृत्व अभियान, राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम, कायाकल्प कार्यकम, आयुष्मान कार्ड, अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना की विस्तृत जानकारी ली।

Advertisement

सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को स्वस्थ रखना व सभी तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। जन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एक महत्वपूर्ण कड़ी है। स्वास्थ्य सेवाएं आम जनमानस की भावनाओं से जुड़ा विषय है। इसलिए अधिकारियों व कार्मिकों को जनकल्याणकारी नीतियों को धरातल में उतारने का काम करना चाहिए। टीबी उन्मूलन, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, गैर संचारी रोगों की रोकथाम आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रम शामिल है। समर्पित होकर कार्य करें। जिले में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत बनेंगी। टीम भावना, सेवा भाव, संवेदना के साथ काम पर बल दिया। कहा कि डाक्टर का सकारात्मक व्यवहार ही अधिकांश मरीजों को ताकत प्रदान करता है। मरीजों के उपचार में मदद करता है।

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बालक-बालिकाओं का शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य को लेकर काउंसिलिंग कर काउंसलरों के माध्यम से गुणवत्ता परक सलाह किशोरों को दी जाती है। जिले में पिछले वित्तीय वर्ष में 564 लोगों के मोतिया बिंद के आपरेशन किया गए।200 मरीजों को चश्मों का वितरण किया गया। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, ईजा बोई योजना की समीक्षा की। ईजा बोर्ड योजना के अंतर्गत प्रसूताओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि का अधिक प्रचार प्रसार करने को कहा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनुपमा ह्यांकी, डा. देवेश चौहान, डा. हरीश पोखरिया आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related News