EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

खैरना : वन विभाग की टीम ने पकड़े दर्जनों उत्पाती बंदर

08:54 PM Nov 25, 2024 IST | Deepak Manral
खैरना : वन विभाग की टीम ने पकड़े दर्जनों उत्पाती बंदर
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी। सांसद अजय भट्ट के निर्देश पर गरमपानी बाजार से बड़ी संख्या में बंदरों को पकड़ा गया। यहां लंबे समय से बंदरों के आतंक से लोग परेशान चल रहे थे।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के खैरना बाजार तथा गरमपानी बाजार में लगातार बंदरो का आतंक था। राह चलते लोगों पर बंदर कई बार हमले कर चुके हैं। इधर सोमवार को नैनीताल सांसद अजय भट्ट के निर्देश पर वन विभाग की टीम द्वारा 70 बंदरो को पकड़ा गया। जिसमें स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी, खैरना पुलिस चौकी, खैरना बाजार तथा तहसील के पास बंदरो को पिजरा लगा कर पकड़ा गया।

Advertisement

इधर सांसद प्रतिनिधि मदन मोहन कैड़ा ने बताया कि क्षेत्र में बंदरों के आतंक के चलते सांसद अजय भट्ट द्वारा वन विभाग को निर्देशित कर बाजार में पिजरा लगा कर बंदरो को पकड़ने को कहा गया था। जिसके चलते वन विभाग द्वारा 70 बंदरों को पकड़ कर ले जाया गया। अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। इस मौके पर मदन मोहन कैड़ा, गोपाल नेगी, अनिल त्रिपाठी, त्रिलोक चंद्र इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Related News