अल्मोड़ा: जिला स्तर पर खुशी, जान्ह्वी व ज्योति रहे सर्वश्रेष्ठ
✍️ डायट में जनपद स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता का आयोजन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जनपद स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें विकासखंड स्तर से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों ने अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के नेतृत्व में हिस्सा लिया। जनपद स्तर पर अबेकस प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिनौड़ा, भिकियासैंण की छात्रा खुशी ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि राजकीय प्राथमिक विद्यालय बासोट की जान्ह्वी डंगवाल ने दूसरा तथा पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिड़ियानौला की ज्योति आर्य ने तीसरा स्थान पाया।
जिला स्तर पर अव्वल रहे प्रतिभागियों के साथ ही विकासखंड स्तर पर प्रथम व दित्तीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी डायट स्तर पर पुरस्कृत किया गया। छात्रों को पुरस्कार वितरित करते हुए डायट प्राचार्य गोपाल सिंह गैड़ा ने कहा कि अबेकस के माध्यम से बच्चों में तार्किक व सृजनात्मक शक्ति का विकास होता है। श्री गैड़ा ने कहा कि शिक्षकों को अबेकस की जानकारी सभी बच्चों को देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम समन्वयक ललित मोहन पांडे ने कहा कि डायट के माध्यम से जिले के अधिकांश विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है तथा विद्यालयों को अबेकस भी उपलब्ध कराया गया है। सह समन्वयक डॉ. सरिता पांडे ने कहा कि अबेकस के माध्यम से कंप्यूटर से भी तेज गणना की जा सकती है।जिन बच्चों ने अभ्यास किया, वे क्षणिक समय में कंप्यूटर से भी तेज जटिल से जटिलतम जोड़, घटाना, गुणा व भाग का हल निकाल पा रहे हैं। संचालन डॉ. प्रकाश पंत ने किया। इस मौके पर डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता जीजी गोस्वामी, डॉ. बीसी पांडे, डॉ. हरिवंश सिंह बिष्ट तथा मार्गदर्शन शिक्षक नागेंद्र चौहान, शिव कुमार, अर्जुन सिंह, मोहित कांडपाल, प्रीती जोशी, राजीव मासीवाल, राम सिंह जैनी, राकेश कुमार, मोहिनी भंडारी, गीता देवी आदि मौजूद रहे।