EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

किच्छा : वीर बाल दिवस के अवसर पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने माथा टेका

02:50 PM Dec 26, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

किच्छा | आज वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा किच्छा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने गुरु गोविंद सिंह जी के पूरे परिवार की शहादत/बलिदान दिवस पर माथा टेका।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि वीर बाल दिवस पर गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबाजादे और माता गुजरी देवी जी को नमन करता हूं। सर्वोच्च साहस के साथ वे क्रूर मुगल शासन के खिलाफ खड़े हुए और धर्म परिवर्तन करने से इनकार करते हुए शहादत को चुना। उनकी बेमिसाल वीरता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।

Advertisement

उनके शहादत दिवस को वीर बाल दिवस बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उनके बलिदान की गाथा देश और दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाया है। वीर बाल दिवस पर दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और माता गुजरी जी के चारों साहिबजादों को मेरा शत शत नमन। अभूतपूर्व साहस के साथ उन्होंने दमनकारी मुगल शासन के खिलाफ खड़े होकर धर्म परिवर्तन से इनकार करते हुए शहादत का मार्ग चुना। उनकी अद्वितीय बहादुरी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

उनके शहादत दिवस को वीर बाल दिवस घोषित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उनके बलिदान की गाथा देश और दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाने का काम किया।

Advertisement

कार्यक्रम में गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान सरदार रणजीत सिंह राणा, भाजपा मंडल महामंत्री गोल्डी गोराया, सांसद प्रतिनिधि कुलदीप बग्गा, रणजीत सिंह गिल, वीरेंद्र सिंह, सतवंत सिंह, सुखदेव सिंह, हरप्रीत सिंह, नितिन चरण वाल्मीकि, राजेश कोहली रज्जी, हीरा सरकार, अमरीक सिंह मंड, मनजीत सिंह, ठाकुर महेंद्र, नंदलाल प्रजापति, धनीराम, राजकुमार कोहली, जोगिंदर सिंह गिल, गुरनाम सिंह धारीवाल, प्रदीप सिंह, सर्बजीत सिंह, बलविंदर सिंह बाजवा उपस्थित थे।

Advertisement

Related News