For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

नवीनतम तकनीक की जानकारी आपको रखेगी प्रतिद्वंद्वियों से आगे : प्राचार्य

05:40 PM Mar 17, 2024 IST | CNE DESK
नवीनतम तकनीक की जानकारी आपको रखेगी प्रतिद्वंद्वियों से आगे   प्राचार्य
नवीनतम तकनीक की जानकारी आपको रखेगी प्रतिद्वंद्वियों से आगे
Advertisement

✒️ 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण सम्पन्न

हल्द्वानी। राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर किशनपुर गौलापार में उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के सहयोग से देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतिम दिवस का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। अध्यक्षीय संबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजय कुमार ने प्रशिक्षुओं का उत्सावधर्न किया। कहा कि नवीनतम तकनीक की जानकारी उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे रखेगी

Advertisement

आज के कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सभी प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने अनुभव साझा कियो। अपने 12 दिवसीय प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभवों से स्वरोजगार और स्टार्टअप की बारीकियों को सीखा और स्वरोजार के क्षेत्र में नई संभावनाओं और क्षेत्र को पहचानना सीखा।

Advertisement

प्रशिक्षुओं ने कहा कि वह स्वरोजगार के क्षेत्र में नये मुक़ाम हासिल करेंगे। इस अवसर पर देवभूमि उद्यमिता योजना के प्रशिक्षक सुश्री नमिता और कमल ने प्रशिक्षुओं को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्ण करने के लिए हार्दिक बधाई दी तथा भविष्य में भी प्रशिक्षुओं को मार्गदर्शन का आश्वासन दिया। जिससे प्रशिक्षु अपने स्टार्टअप योजनाओं को नई गति प्रदान कर सके।

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ॰ दीप चंद्र पांडेय ने प्रशिक्षुओं को नई चुनौतियों को स्वीकार करने और स्टार्टअप की दुनिया में कुछ नया करने को प्रोत्साहित किया। विद्यार्थियों को उद्बोधित करते हुए प्रो॰ कैलाश चंद कलौनी ने कहा युवाओं को स्वरोज़गार के क्षेत्र में उपलब्ध असीम संभावनाओं का फायदा उठाना चाहिए।

Advertisement

समापन कार्यक्रम के अध्यक्षीय संबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजय कुमार ने प्रशिक्षुओं को अपने स्टार्टअप परियोजना में नये तकनीकों को समाहित करने की सलाह दी। कहा कि तकनीक और नई विधाओं की जानकारी उन्हें अपने प्रतिद्वंदियों से आगे रखेगी।

कार्यक्रम को समाहित करते हुए देवभूमि उद्यमिता योजना के महाविद्यालय नोडल अधिकारी डॉ॰ आशीष अंशु ने विद्यार्थियों से इन 12 दिनों में अर्जित ज्ञान को अपने जीवन में उतारने को कहा और भविष्य में उद्यमिता के क्षेत्र में नये मानक को स्थापित करने की शुभकामनायें दी।

Advertisement

कार्यक्रम के अंत में डॉ॰ प्रकाश चन्द्र मठपाल ने उद्यमिता विकास कार्यक्रम के सभी हितधारकों, सहयोगियों और लाभार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर समस्त प्रशिक्षु उपस्थित रहे और इस कुशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए देवभूमि उद्यमिता योजना को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

Advertisement