EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

शिक्षा, स्वास्थ्य व उच्च शिक्षा में धन की कमी आड़े नहीं आएगी: डा. धन सिंह

09:10 PM Jun 28, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ कैबिनेट मंत्री ने बागेश्वर में 224.49 लाख के विविध कार्यों का किया लोकार्पण
✍️ बिना कारण मरीजों को रेफर नहीं करने के सख्त निर्देश दिए

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 224.49 लाख के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। कैबिनेट मंत्री श्री रावत ने विभिन्न विभागों की समीक्षा के दौरान कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य तथा उच्च शिक्षा में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी, विभाग शीघ्र अपनी विभिन्न कार्य योजनाओं की मांग को जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को प्रेषित करें, शीघ्र ही धन अवमुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि बिना कारण के किसी भी मरीज को रेफर न किया जाए।

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि जनपद में शीघ्र विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ ही बॉन्डधारी चिकित्सकों की नियुक्ति आवश्यकतानुसार की जाएगी। उन्होंने जनपद में सीएचओ एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर शीघ्र नियुक्ति की कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में आयुष्मान कार्ड का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जन प्रतिनिधि व विभिन्न विभाग आपस में मिलकर प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाएं। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि किसी भी मरीज को बिना कारण के रेफर न किया जाए, रेफर की स्थिति में रेफर करने की वजह स्पष्ट रूप से लिखी जाए, साथ ही गंभीर आपात स्थिति में मरीज को एयर एंबुलेंस का भी लाभ प्रदान किया जाए। उन्होंने समस्त गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव करवाने के आदेश दिए।

Advertisement

शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन को आदेश दिए कि वो शीघ्र प्राथमिक अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करें। जनपद में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के निर्माण की प्रगति की जानकारी लेते हुए, डीपीआर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि धन आबंटित किया जा सके। उन्होंने उच्च की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन महाविद्यालयों में संसाधनों की आवश्यकता है, उसके प्रस्ताव शासन को भेजे जाएं। उन्होंने खाद्य सामग्री में मिलावटखोरों के खिलाफ नियमित चेकिंग अभियान चलाते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर दिए जाने वाले ऋण की जानकारी लेते हुए कहा कि इसमें अधिक से अधिक किसानों को लाभ प्रदान किया जाए। इस मौके पर जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कैबिनेट मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप संबंधित विभागों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा आर्या, जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण, जिला पंचायत सदस्य जनार्जन लोहनी, नवीन नमन, सुनील दोसाद,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनुपमा ह्यांकी, डॉ देवेश चौहान, डॉ हरीश पोखरिया, सीएमएस डॉ वीके टम्टा सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Advertisement

Related News