For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

लालकुआं : देर रात हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

12:07 PM Jan 20, 2024 IST | CNE DESK
लालकुआं   देर रात हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
Advertisement

लालकुआं समाचार | देर रात लालकुआं ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के पास मोटरसाइकिल सवार की ट्रक से भिड़ंत हो गई, इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर रात 9:15 बजे करीब लालकुआं से किच्छा की ओर मोटरसाइकिल संख्या UP 25 CW 5779 जैसे ही लालकुआं ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में पहुंची तभी 16 टायरा ट्रक संख्या UP25ET 6049 के चालक ने अचानक से ट्रक मोड़ दिया। मोटरसाइकिल सवार जब तक कुछ समझ पाता तब तक मोटरसाइकिल और ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार का हेलमेट पूरी तरह टूटकर चकनाचूर हो गया।

Advertisement

घायल को हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। चिकित्सालय में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान 36 वर्षीय मोहम्मद इस्लाम पुत्र हफीक अहमद ग्राम कुमरा तहसील इज्जतनगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। मृतक यहां फेरी लगाकर कपड़ों की बिक्री किया करता था, शुक्रवार देर शाम वह बिक्री कर बरेली स्थित अपने घर जा रहा था कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गया।

Advertisement

Advertisement