For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

लालकुआं : दिन में किया क्लीनिक सील, शाम को खुला मिला

10:44 PM May 03, 2024 IST | CNE DESK
लालकुआं   दिन में किया क्लीनिक सील  शाम को खुला मिला
Advertisement

लालकुआं समाचार | बीते दिन जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई आधा दर्जन झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई को उस समय पलीता लग गया, जब लावालश्कर के साथ आए प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा क्लीनिकों को सीज करने के तुरंत बाद हल्दूचौड़ मुख्य बाजार में स्थित एक क्लीनिक तुरंत ही खुल गया। जिसे देखकर आसपास के लोग हतप्रभ रह गए, और देखते ही देखते उक्त क्लीनिक का लोगों द्वारा फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया।

Advertisement
Advertisement

वहीं समाचार पत्रों में भी उक्त क्लीनिक के खुलने की खबर प्रकाशित हो गई, विदित रहे कि उक्त निजी क्लीनिकों एवं झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएम पोर्टल पर शिकायत की गई थी, इसके बाद जिलाधिकारी नैनीताल ने उक्त चुनिंदा झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ अधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेजा गया और कार्रवाई हुई, परंतु हल्दूचौड़ मुख्य बाजार के निजी क्लीनिक के संचालक द्वारा छापामार दल के जाते ही सील क्लीनिक खोल देने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया, फिलहाल प्रशासन पर कार्रवाई के लिए भी जबरदस्त दबाव है।

Advertisement

इधर तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन द्वारा झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद क्लीनिक संचालक द्वारा बंद कराया गया क्लीनिक खोल देना दुस्साहसपूर्ण कृत्य हैं, उन्होंने बताया कि आरोपी संचालक के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement