EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

लालकुआं : नकली नोटों के साथ सुनार गिरफ्तार, नकली सोने के कारोबार का मास्टरमाइंड भी है शिवम

04:56 PM Oct 10, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

लालकुआं (हल्द्वानी) | नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली पुलिस ने फर्जी नोट के जालसाजों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने जाली नोट के सरगना ज्वेलर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 9000 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए है। सभी नोट 500 के है जोकि टोटल 18 नोट है। बताया जा रहा है कि जालसाज काफी दिनों से नकली नोटों का कारोबार कर रहा था। फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ में देशव्यापी नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।

हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी गौरव जोशी के नेतृत्व में टीम बुधवार को बेरीपड़ाव क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग नकली नोट लेकर यात्रा कर रहे थे। इस पर पुलिस ने सघन चेकिंग शुरू की। इसी बीच पुलिस को हल्दूचौड क्षेत्र में एक काली कार संख्या UKO4 AB-4842 आती दिखाई दी जिसे रोकने का इशारा किया तो उसमें बैठे युवक ने कार को तेजी से भागा दिया जिसका पुलिसकर्मी ने बामुश्किल पीछा कर कार को पकड़ लिया साथ ही उसमें बैठे युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर युवक के पास से 9000 रुपये के नकली नोट बरामद हुए। सभी नोट 500 के है। पुलिस को आरोपी के पास से राधेरानी ज्वेलर्स की एक मोहर तथा एक चेक बुक भी बरामद हुई है। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम शिवम वर्मा निवासी लालकुआं बताया। शिवम की लालकुआं के बंगाली कॉलोनी में राधेरानी ज्वेलर्स नाम से आभूषणों की दुकान है। पुलिस शिवम को गिरफ्तार कर हल्दूचौड़ थाने ले आई।

Advertisement

एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र आर्य ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी लालकुआं शिवशक्ति ज्वेलर्स के स्वामी महेश चन्द्र वर्मा का पुत्र शिवम वर्मा है, जो इस काम का सरगना है। उन्होंने बताया कि आरोपी से नकली नोट कहां से लेकर आया और कहाँ चलाता हैं इसकी पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि वह उक्त नकली नोट हाथीखाना निवासी अली मोहम्मद तथा उसका दूसरा साथी बिन्दुखत्ता खैरानी निवासी विनोद से लेकर बाजार में खपाने लाया था। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही देशव्यापी नकली नोट नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि पता चला है कि आरोपी के खिलाफ बहेड़ी में मुकदमा दर्ज उसकी जांच की जा रही है। साथ ही इसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है।

नकली सोने के कारोबार का मास्टरमाइंड भी है शिवम

लालकुआं निवासी ज्वेलर शिवम वर्मा नकली सोना बेचने और खरीदने का काम भी करता है। वह पूर्व में बहेड़ी (यूपी) में नकली सोना बेचने के मामले में फरार चल रहा था। बहेड़ी पुलिस की गिरफ्त में आए उसके साथी ने पुलिस को बताया कि वह नकली ज्वेलरी शिवम वर्मा से लाकर बहेड़ी के ज्वेलर्स को धोखाधड़ी से बेचकर मोटा मुनाफा कमा लेता है। उसने पुलिस को बताया कि पूर्व में भी उसने ज्वेलर शिवम वर्मा के साथ मिलकर बरेली, रामपुर और मुरादाबाद जैसे शहरों में भी इसी प्रकार की ठगी कर रखी है। तब से आज तक मास्टरमाइंड शिवम वर्मा घर से फरार चल रहा था। बुधवार को शिवम नकली नोटों को खपाने की फिराक में था कि पुलिस ने उसे एक अन्य युवक के साथ धर दबोचा।

Advertisement

Related News