For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

लालकुआं : कुट्टू का आटा खाने से बिगड़ी तबीयत, एक्शन में आया खाद्य विभाग

05:21 PM Mar 10, 2024 IST | CNE DESK
लालकुआं   कुट्टू का आटा खाने से बिगड़ी तबीयत  एक्शन में आया खाद्य विभाग
Advertisement

रिपोर्टर, मुकेश कुमार

Advertisement

लालकुआं समाचार | लालकुआं में महाशिवरात्रि पर खराब गुणवत्ता वाला कुट्टू के आटे से बनी पुड़ी खाने से स्थानीय पत्रकार की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई। मामले में पत्रकार ने कोतवाली में शिकायत की। वहीं मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आज दोपहर लालकुआं पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने उक्त दुकान पर छापेमारी कर कुट्टू के आटे के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे है। उक्त कुट्टू का आटा बरेली की किसी कम्पनी का बताया जा रहा है फिलहाल खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Advertisement

बताते चलें कि लालकुआं जवाहर नगर वार्ड नम्बर तीन निवासी पत्रकार विनोद अग्रवाल के पुत्र सक्षम अग्रवाल ने महाशिवरात्रि पर रखे व्रत को लेकर मैन बाजार स्थित शिव मदिंर के पास किराना स्टोर से कुट्टू के आटे के दो बंद पैकेट खरीदे थे। जिसके बाद देर शाम परिवार ने कुट्टू के आटे से बनी पुड़ी खाई तो पत्रकार विनोद अग्रवाल की पत्नी का अचानक जी मचलाने लगा और उल्टी होने लगी। पत्रकार विनोद अग्रवाल ने इस बारे में दुकानदार से पूछा तो दुकानदार उल्टा उनसे उलझ पड़ा। मामले को लेकर पत्रकार विनोद अग्रवाल ने शिकायत कोतवाली पुलिस दी और कार्रवाई की मांग की। साथ ही उनके द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग को भी सूचित किया गया। इधर मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद रविवार दोपहर लालकुआं पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने उक्त दुकान पर छापेमारी कर कुट्टू के आटे के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे हैं। खाद्य विभाग की कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।

lalkuan 10 march

Advertisement

इधर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि उन्हें उपभोक्ता विनोद अग्रवाल द्वारा शिकायत मिली थी कि उन्होंने मैन बाजार स्थित गनपत राम एंड संस किराना स्टोर से दो बंद पैकेट कुट्टू के आटे के खरीदे थे। जिसमें अजीब सी महक आ रही है तथा उक्त आटे से बनी पुड़ी खाने पर परिवार के लोगों की तबियत बिगड़ गई। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आटा बेचने वाली दुकान में छापेमारी कर आटे के पैकेट के नमूने एकत्र किए गए साथ ही काले नमक के भी नमूने लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नमूनों को प्रयोगशाला भेजा जाएगा। रिपोर्ट के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता खराब सामान की ब्रिकी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement