For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

लालकुआं : गौशाला में लगी भीषण आग, एक गाय की जलकर मौत, तीन गंभीर घायल

03:32 PM May 05, 2024 IST | CNE DESK
लालकुआं   गौशाला में लगी भीषण आग  एक गाय की जलकर मौत  तीन गंभीर घायल
सांकेतिक फोटो
Advertisement

लालकुआं समाचार | गांधीनगर में देर रात एक गौशाला में भीषण आग लग गई, आग लगने के कारण एक दूधारू गाय की जलकर मौत हो गई जबकि तीन गाय आग में झुलस कर गम्भीर रूप से घायल हो गई है। जिनका पशु चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात 11 बजे करीब लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिंदुखत्ता स्थित टूटी पुलिया के पास गांधीनगर निवासी मदन सिंह कार्की पुत्र स्व. राम सिंह कार्की की गौशाला में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपेटे देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जहां अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। इसी बीच फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई जब तक वह मौके पर पहुंचती तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। इस हादसे में गौशाला में बंधी एक दूधारू गाय की जलकर मौत हो गई जबकि तीन दूधारू गाय बुरी तरह से झुलस गई है। अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है, मगर अनुमान लगाया जा रहा है कि आग आसपास कहीं से उड़कर आई चिंगारी से लगी है।

Advertisement

इधर पीड़ित मदन कार्की ने शासन प्रशासन से उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। इस घटना में गौशाला में उनके बर्तन रहने और खाने की सामग्री के आलावा कई कुंटल भूसा भी आग में जलकर नष्ट हो गया है। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि गायों का दूध बेचकर वह अपनी आजीविका चलाते थे लेकिन अब उनके पास आजीविका चलाने का साधन भी नहीं रह गया है। उन्होंने शासन-प्रशासन से उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। इधर स्थानीय लोगों ने भी तहसील प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

इधर राजस्व विभाग के कानूनगो राजेन्द्र अधिकारी व पटवारी नारायण यादव ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा जो भी नुकसान हुआ है उसकी रिपोर्ट तैयार कर अपने अधिकारियों को भेज दी है।

Advertisement

इस मौके पर कानूनगो राजेन्द्र अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी टूटी पुलिया स्थित गांधीनगर में आग लगी है जिसके बाद वहां मौके पर पहुंचे हैं तथा उन्होंने घटना का निरीक्षण कर हुए नुकसान का आकलन किया है जिसकी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है जिसके बाद उक्त रिपोर्ट को अपने उच्च अधिकारी को भेजी जायेगी। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है। फिलहाल इस घटना में मदन सिंह कार्की का लगभग 2 से 3 लाख रूपये के नुकसान के होने का अनुमान है।

Advertisement
Advertisement