For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

लालकुआं ब्रेकिंग : युवक की मौत पर कोतवाली में परिजनों और क्षेत्रवासियों का धरना,"आश्वासन के बाद हुआ शांत" रात में किया जा रहा है अंतिम संस्कार

08:17 PM Feb 06, 2024 IST | CNE DESK
लालकुआं ब्रेकिंग   युवक की मौत पर कोतवाली में परिजनों और क्षेत्रवासियों का धरना  आश्वासन के बाद हुआ शांत  रात में किया जा रहा है अंतिम संस्कार
Advertisement

रिपोर्टर - मुकेश कुमार

Advertisement

लालकुआं समाचार | लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 25 एकड़ श्रमिक कॉलोनी निवासी युवक की हुई मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और क्षेत्रवासियों ने कोतवाली गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया। परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए है वहीं परिजनों का कहना है कि मामले में पुलिस ने भले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है लेकिन इस मामले में कई अन्य आरोपी और भी है परिजनों ने इन आरोपियों की भी गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। इधर पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर नामजद तीन युवकों पर कार्रवाई की गई है फिलहाल मामले जांच की जा रही है।

Advertisement

लालकुआं ब्रेकिंग : युवक मौत पर कोतवाली में धरना प्रदर्शन, आश्वासन के बाद हुआ शांत

बताते चले कि 31 जनवरी की सुबह लगभग 11 बजे कोतवाली क्षेत्र के 25 एकड़ श्रमिक कॉलोनी में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया जिसमें कुछ युवकों ने विशाल शर्मा और लक्षण चौहान पर जानलेवा हमला कर दिया उक्त हमले में दोनों युवक लहूलुहान होकर कॉलोनी में गिर पड़े थे, इस दौरान कॉलोनी में अफरा तफरी मच गई। इस बीच स्थानीय लोग पहले घायल दोनों युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लालकुआं लेकर आए जहां से उन्हें चिकित्सकों ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया।

Advertisement

इधर विशाल शर्मा की हालत गंभीर देख सुशीला तिवारी के चिकित्सकों ने उसे बरेली के राममूर्ति अस्पताल भेज दिया, जहां छ: दिन चले इलाज के बाद आज मंगलवार सुबह विशाल शर्मा ने दम तोड़ दिया। इसी बीच पुलिस ने मृतक युवक की मां विमला देवी की तहरीर पर नामजद युवकों के खिलाफ धारा 307/34 के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

Advertisement

इधर आज विशाल की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हर कोई पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के उनके घर पहुंचने लगा। जैसे ही देर शाम विशाल शर्मा का शव लालकुआं पहुंचा ही था की लोगों की भारी भीड़ कोतवाली गेट पर एकत्रित हो गई।

इस दौरान शव को देख परिजनों में चीख पुकार मच गई, जिसके बाद गुस्साए परिजनों और क्षेत्रवासियों ने कोतवाली गेट के बाहर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वहीं मौके पर मौजूद कोतवाल डी.आर. वर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी ने प्रर्दशनकारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी। इधर मामला बढ़ता देख धीरे धीरे भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। लगभग एक घंटे तक चला धरना बड़ी मुश्किल के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस के अश्वासन पर शांत हुआ।

लालकुआं ब्रेकिंग : युवक मौत पर कोतवाली में धरना प्रदर्शन, आश्वासन के बाद हुआ शांत

इधर परिजनों ने पुलिस पर आरोप पर लगाएं कि घटना के तुरंत बाद दी तहरीर पर पुलिस ने 323/504/ और 506 की धराओं में मुकदमा दर्ज किया। वहीं परिजनों का आरोप है कि तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ 307 की बजाए 323/504 और 506 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जो कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही दर्शाता है। उन्होंने कहा कि बाद में मामला बढ़ता देख पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद को आरोपियों को धारा 307/34 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उन्होंने कहा कि मामले में भले ही पुलिस ने तीन नामजद युवाओं को तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन मामले में कई अन्य आरोपी है जो इस घटना में शामिल थे।

इधर पुलिस ने परिजनों को अश्वासन दिया है कि उनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद तीनों युवाओं पर 307 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते तीनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। तथा मामले की जांच की जा रही है तथा मुकदमे में 302 की धाराएं बढाई जाएगी तथा जांच में और लोगों के नाम प्रकाश में आएगें तो उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। इधर समाचार लिखें जाने तक मृतक युवक को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है।

Advertisement