EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

लालकुआं : जंगलों से लकड़ी तस्करी, वन विभाग ने छोटा हाथी वाहन पकड़ा

11:59 AM Jun 26, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

लालकुआं | जंगलों में अवैध रूप से लकड़ी तस्करी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। वन विभाग डाल-डाल तो तस्कर पात-पात साबित हो रहे है, वन विभाग इस कारोबार को रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन तस्कर हर बार तस्करी का नया तरीका निकाल रहे है, ताजा मामला तराई केन्द्रीय वन प्रभाग का है जहां वन विभाग टीम के कर्मचारियों ने अवैध रूप से लकड़ियों से भरा छोटा हाथी वाहन को जब्त किया है। इस बीच मौका देख वाहन सवार तस्कर फरार हो गए। वन क्षेत्राधिकारी के मुताबिक लकड़ी तस्करों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

बताते चले कि वार्ड नंबर एक से कुछ स्थानीय तस्कर टांडा जंगल से जलौनी लकड़ी के नाम पर इमारती व बेशकीमती लकड़ी काट कर अवैध रूप से छोटा हाथी में भरकर किच्छा हल्द्वानी की ओर ले जा रहे थे। इस दौरान बीती रात वन विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि छोटा हाथी वाहन संख्या UK06 CA 5989 से कुछ तस्कर अवैध रूप से लकड़ी ले जा रहे है जिसपर वन कर्मचारियों ने उक्त वाहन का पीछा कर उसे नगला वाईपास के पास पकड़ लिया। लेकिन चालक व लकड़ी तस्कर रात का फायदा उठाकर गाड़ी से कूदकर फरार हो गए। वन कर्मियों ने उक्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर उसे टाड़ा रेंज कार्यालय के परिसर में खड़ा कर सीज कर दिया है।

Advertisement

इधर वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि पकड़े गए वाहन को सीज कर दिया गया है तथा फरार वन तस्करों पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पकड़ी गई लकड़ी की कीमत 30 हजार रूपये से अधिक आंकी गई है। उन्होंने कहा कि तस्करों की तलाश जारी है तथा जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर पकड़ने वाली टीम में मुख्य रूप से वन दारोगा पान सिंह मेहता, वन दारोगा विशन राम, बीट अधिकारी राहुल कुमार, महिला कर्मी मनजिता चौहान सहित कई वनकर्मी मौजूद थे।

बता दें कि वार्ड नम्बर एक में जलौनी लकड़ी का अवैध कारोबार कुटीर उघोग के रूप में किया जा रहा है। यहां से प्रतिदिन हजारों कुंतल लकड़ी बाहर बेची जाती है। सूत्रों की माने तो लकड़ी तस्करों के उक्त खेल में वन कर्मियों की संलिप्तता भी है जिस कारण तस्कर खुलेआम लकड़ी तस्करी कर रहे है। फिलहाल जिस तरह से लकड़ी तस्करी हो रही है उसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में जंगलों में बेशकीमती पेड़ ढूंढने से भी नहीं मिलेगें।

Advertisement

Related News