For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

लालकुआं : पूर्व चेयरमैन के भाजपा में शामिल होने के बाद समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत

10:33 PM Apr 16, 2024 IST | CNE DESK
लालकुआं   पूर्व चेयरमैन के भाजपा में शामिल होने के बाद समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत
Advertisement

लालकुआं | भारतीय जनता पार्टी का दोबारा दामन थामने के बाद लालकुआं पहुंचे नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पवन चौहान का उनके समर्थकों ने फूल मालाए पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पवन चौहान ने दावा किया है कि भाजपा देश में 400 से अधिक सीटों पर विजयी होगी।

बताते चले कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर गए लालकुआं नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पवन चौहान की आज घर वापसी हो गई है आज उन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने पटका पहनकर भाजपा की सदस्यता दिलाई। वहीं पूर्व चेयरमैन पवन चौहान की भाजपा में दोबारा घर वापसी के बाद से उनके समर्थकों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। देर शाम देहरादून से लालकुआं पहुंचे नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन पवन चौहान का उनके समर्थकों ने फूल मालाएँ पहनाकर जोरदार स्वागत किया जिसके बाद पवन चौहान ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए नगर में डोर टु डोर वोट मांगें।

इस दौरान पवन चौहान ने कहा कि भाजपा केन्द्र में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मोदी जैसा चेहरा नहीं है। इस बार भाजपा देश में 400 से अधिक सीटों पर विजयी होगी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनकल्याणकारी योजना चलाकर देश हित में एतिहासिक कार्य किए हैं आज पूरे विश्व में भारत की अलग पहचान बन गई। उन्होंने कहा कि लोग भाजपा की नितियों से प्रभावित होकर अपने दल छोड़कर भाजपा शामिल हो रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि उनसे पूर्व में कुछ गलती हुई थी जिसको स्वीकार कर लिया गया है संगठन में किसी तरह का किसी से कोई मतभेद नहीं है भाजपा परिवार है और सभी परिवार के लोग है सब ठीक हो जाएगा।

Advertisement


Advertisement