EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

लालकुआं ब्रेकिंग : रात को झोपड़ी में सो रहा था परिवार, तभी अचानक लगी आग

02:43 PM Jun 03, 2022 IST | CNE DESK
Advertisement

लालकुआं। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत वीआईपी गेट समीप झोपडपट्टी निवासी विद्यार्थी सिंह की झोपडी में देर रात मोमबत्ती से आग लग गई जिससे हजारों का सामान जलकर राख हो गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय घर से सभी सदस्य सो रहे थे।

यहां मिली जानकारी के मुताबिक वीआईपी गेट समीप झोपडपट्टी निवासी विद्यार्थी सिंह पुत्र राम प्रसाद कि झोपड़ी में गुरुवार रात लगभग 12 बजे मोमबत्ती से आग लग गई जब आग लपटें बाहर निकलने लगीं तब जाकर परीजनों की नींद खुली शोर सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा होकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे लेकिन तब तक झोपड़ी में रखे 15 हजार रुपए की नगदी, इनवर्टर, कपड़ें, राशन सहित 65 हजार रूपये का सामान जलकर राख हो गया।

Advertisement

इधर पीड़ित विद्यार्थी सिंह ने बताया कि आग से झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया अब परिवार चलाना मुश्किल हो जाएगा पीड़ित विद्यार्थी सिंह ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है। वहीं तहसीलदार सचिन कुमार ने बताया कि मौके पर क्षेत्रीय पटवारी मनोज रावत को भेज गया है। क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित को मुआवजा दिया जाएगा।

इधर युवा भाजपा नेता विपिन राजभर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर प्रदेश सरकार से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है।

Advertisement

पृथ्वी पर यह स्वर्ग है – विश्व प्रसिद्ध धरोहर पर्यटकों के लिए खुली ‘फूलों की घाटी’, देखें तस्वीरें

चंपावत उपचुनाव के फाइनल नतीजे : सीएम धामी ने 55025 मतों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

Advertisement

Related News