लालकुआं ब्रेकिंग : किराने की दुकान में चोरी, नगदी और सीसीटीवी कैमरे ले उड़े चोर
लालकुआं समाचार | यहां कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गुरूद्वारे के समीप एक किराने की दुकान में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर हजारों रूपये की नगदी सहित दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार ने कोतवाली पुलिस को चोरी की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दुकानदार ने भी अभी तक कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी है।
जानकारी के अनुसार, लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गुरूद्वारे के पास गांधीनगर वार्ड दो निवासी राजेश तिवारी किराना की दुकान चलाते है। बीती शुक्रवार रात्रि राजेश तिवारी अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। आज शनिवार सुबह दुकान खोलने के बाद राजेश ने देखा की दुकान में सारा सामन बिखरा पड़ा हुआ है और दुकान की छत की टीन उखड़ी हुई है।
वहीं पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरों ने गरीब दो हजार की नगदी सहित दुकान में लगे एक सीसीटीवी कैमरे और अन्य कीमती सामान को चुरा लिया है। दुकानदार ने बताया कि चोरों ने छत की टीन काटकर दुकान में प्रवेश किया इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं दुकानदार ने बताया कि पिछले एक महीने में उनकी दुकान में यहां तीसरी बार चोरी हुई है। चोरी की घटना से नाराज आसपास के दुकानदारों ने पुलिस से जल्द चोरी के खुलासे की मांग की है।
इधर पुलिस ने बताया कि मामले की सूचना मिली थी जिसपर मौके पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया तथा आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है फिलहाल पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है तथा घटना की जांच की जा रही हैं जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।