लालकुआं : अजय भट्ट को पुनः टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार
रिपोर्टर, मुकेश कुमार
लालकुआं | नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट को दूसरी बार प्रत्याशी घोषित करने पर भाजपा पार्टी के पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अब की बार 400 पार के नारे लगाते हुए बधाई दी।
आज देर शाम हल्दूचौड़ स्थित गौधाम पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं दिशा कमेटी के डायरेक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एकत्रित भाजपा पदाधिकारियों ने नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट से सांसद अजय भट्ट को दूसरी बार उम्मीदवार घोषित करने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र सिंह बिष्ट ने खुशी जताते हुए कहा कि भाजपा हाईकमान ने पुनः नैनीताल ऊधम सिंह नगर सीट पर सासंद अजय भट्ट पर एक बार फिर विश्वास जताकर ऊर्जावान भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को आशीष प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि सांसद अजय भट्ट लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए सदन में लालकुआं क्षेत्र की आवाज हमेशा बुलंद करते रहे है जिसका सीधा फायदा क्षेत्र की जनता को मिला है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में अजय भट्ट केन्द्र में रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री है। पार्टी ने उन्हें 2019 में भी इस सीट पर प्रत्याशी बनाया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र ने पिछले 10 वर्षो में अभूतपूर्व काम किया है उन्होंने कहा कि हाल ही है में श्रीराम मदिंर का उद्घाटन हो या फिर दिल्ली में हुए जी 20 सम्मेलन से भारत ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता का प्रर्दशन कर इतिहास रचा है।
उन्होंने कहा कि आज देश बुलेट ट्रेन की गति से विकास कर रहा है, इसी का नतीजा देशभर में सड़कों का जाल बिछ गया है तथा गांव में भी शहरों की तर्ज पर विकास हो रहा है हर घर-घर जल दिया जा रहा है। इसके जरिए भारत विकसित श्रेणी में आज खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अबकी बार 400 पार की संकल्पना को साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिसरी बार प्रधानमंत्री बनेगे और अब की बार कई एतिहासिक काम करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मोदी सपोर्ट संघ के राष्ट्रीय सचिव गणेश दत्त कडपाल, हल्दूचौड़ मंडल के सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल जोशी, भाजपा किसान मोर्चा के जिला सोशल मीडिया प्रभारी बैरभ दत्त खोलिया, टीम मोदी संघ के जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह नेगी, प्रकाश पाड़े सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।